युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

कालिदास समारोह में उज्जैन जिले के आनन्दको द्वारा जनसामान्य के लोकप्रिय कलश यात्रा का आयोजन कर जिले के नागरिको को आनंदित किया

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद सहयोगी वं मास्टर ट्रेनर (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
07 Nov, 2017

31 अक्टूबर मंगलवार से प्रारम्भ हो रहे अखिल भारतीय कालिदास समारोह के पूर्व सोमवार को सुबह रामघाट पर उज्जैन जिले के आनन्दको द्वारा जनसामान्य के लोकप्रिय कलश यात्रा का आयोजन कर जिले के नागरिको को आनंदित करने का आयोजन कर नए पहल की शुरुआत की विधिवत पूजन-अर्चन अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसएस पाण्डे, श्री रूप पमनानी एवं अन्य अतिथिगण मौजूद थे। सर्वप्रथम रामघाट से मंगल कलश में मां शिप्रा का पवित्र जल लेकर स्वस्तिवाचन कर विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात भव्य कलश यात्रा रामघाट से प्रारम्भ हुई, जो हरसिद्धि मन्दिर होते हुए श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंची। इसके पश्चात कलश यात्रा महाकाल चौराहा, पटनी बाजार, छत्रीचौक, सराफा, नईसड़क, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा चौराहा, फ्रीगंज ब्रिज और शहीद पार्क होते हुए कालिदास अकादमी पहुंची। कलश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर आम जनता द्वारा भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया। स्थानीय शासकीय और अशासकीय विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थी भी पूरे उत्साह के साथ रंग-बिरंगी पोषाकें पहनकर तो कुछ मयूरी नृत्य करते हुए और कुछ रंग-बिरंगे ध्वज लेकर चल रहे थे। इनमें शासकीय हाईस्कूल सिंधी कॉलोनी, शासकीय उमावि एडवांस महाविद्यालय, शासकीय मॉडल उमावि, लोकमान्य तिलक महाविद्यालय और केन्द्रीय विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। कालिदास अकादमी में पहुंचकर कलश यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान विधायक डॉ.यादव, प्रो.एसएस पाण्डे और कालिदास अकादमी के निदेशक श्री आनन्द सिन्हा एवं अन्य अतिथिगण तथा कलाप्रेमी दर्शक मौजूद थे। उज्जैन आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री संदीप जी. आर.के सहयोग से आनंद विभाग के श्री परमानंद डाबरे, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी जिला आनंद मास्टर ट्रेनर, एवं श्री राजेंद्र गुप्त की सक्रिय भागीदारी रही ! इस अवसर पर जिले के सभी आनंदक उपस्थित रहे !


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1