कालिदास समारोह में उज्जैन जिले के आनन्दको द्वारा जनसामान्य के लोकप्रिय कलश यात्रा का आयोजन कर जिले के नागरिको को आनंदित किया
31 अक्टूबर मंगलवार से प्रारम्भ हो रहे अखिल भारतीय कालिदास समारोह के पूर्व सोमवार को सुबह रामघाट पर उज्जैन जिले के आनन्दको द्वारा जनसामान्य के लोकप्रिय कलश यात्रा का आयोजन कर जिले के नागरिको को आनंदित करने का आयोजन कर नए पहल की शुरुआत की विधिवत पूजन-अर्चन अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसएस पाण्डे, श्री रूप पमनानी एवं अन्य अतिथिगण मौजूद थे। सर्वप्रथम रामघाट से मंगल कलश में मां शिप्रा का पवित्र जल लेकर स्वस्तिवाचन कर विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात भव्य कलश यात्रा रामघाट से प्रारम्भ हुई, जो हरसिद्धि मन्दिर होते हुए श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंची। इसके पश्चात कलश यात्रा महाकाल चौराहा, पटनी बाजार, छत्रीचौक, सराफा, नईसड़क, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा चौराहा, फ्रीगंज ब्रिज और शहीद पार्क होते हुए कालिदास अकादमी पहुंची। कलश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर आम जनता द्वारा भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया। स्थानीय शासकीय और अशासकीय विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थी भी पूरे उत्साह के साथ रंग-बिरंगी पोषाकें पहनकर तो कुछ मयूरी नृत्य करते हुए और कुछ रंग-बिरंगे ध्वज लेकर चल रहे थे। इनमें शासकीय हाईस्कूल सिंधी कॉलोनी, शासकीय उमावि एडवांस महाविद्यालय, शासकीय मॉडल उमावि, लोकमान्य तिलक महाविद्यालय और केन्द्रीय विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। कालिदास अकादमी में पहुंचकर कलश यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान विधायक डॉ.यादव, प्रो.एसएस पाण्डे और कालिदास अकादमी के निदेशक श्री आनन्द सिन्हा एवं अन्य अतिथिगण तथा कलाप्रेमी दर्शक मौजूद थे। उज्जैन आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री संदीप जी. आर.के सहयोग से आनंद विभाग के श्री परमानंद डाबरे, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी जिला आनंद मास्टर ट्रेनर, एवं श्री राजेंद्र गुप्त की सक्रिय भागीदारी रही ! इस अवसर पर जिले के सभी आनंदक उपस्थित रहे !
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1