• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

लोगों ने किया सांतरी तलैया को साफ छतरपुर। आनंद क्लब ने की सांतरी तलईया की सफाई

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
05 Nov, 2017

लोगों ने किया सांतरी तलैया को साफ छतरपुर। शहर के गायत्री मंदिर के समीप स्थित सांतरी तलैया में छतरपुर। आनंदम क्लब दीनदयाल रसोई घर मेला ग्राउंड छतरपुर के अध्यक्ष एवं नमामि देवी नर्मदे के जिला संयोजक डीडी तिवारी के निर्देशन में राष्ट्रीय चेतना एवं विकास मंच और नगरपालिका के सहयोग से सफाई की गई। सफाई के दौरान तलैया से लगभग तीन टन गंदगी निकाली गई। तदोपरांत गायत्री मंदिर परिसर के बाहर सडक़ एवं नाली की सफाई की गई। सफाई कर रहे लोगों ने मुहल्ले के लोगों से सफाई बनाए रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर समाज सेवी विपिन अवस्थी, सीएमओ हरिहर गंर्धव सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


फोटो :-