युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

"अर्पणम आनंद"

प्रेषक का नाम :- शिवराज सिंह ADM Gwalior
स्‍थल :- Gwalior
04 May, 2017

माननीय मुख्य मंत्री जी म० प्र० श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर “ नेकी की दीवार” परिकलपना पर आधारित ज़िला प्रशासन ग्वालियर की अभिनव पहल “ आर्पणमआनंदम'' “जो आपके पास अधिक है यहाँ छोड जाए जो आपकी जरूरत का है यहाँ से ले जाए” का शुभारम्भ मुख्य बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा पर दिनांक ५ जनवरी को शाम ७ बजे केंद्रीय मंत्री मान० नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य व म० प्र० शासन की मंत्री मान0 श्रीमती माया सिंह , महापौर मान0 श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह, GDA अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, SADA अध्यक्ष श्री राकेश जादोन, सम्भागीय आयुक्त श्री शिवनारायण रूपला, कलेक्टर ग्वालियर डा० संजय गोयल, तथा SP ग्वालियर डा0 आशीष, की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम में श्री राजन गर्ग द्वारा 50 कम्बल तथा वनिता विकास क्लब से श्रीमती रेणु द्वारा 50 कम्बल दान किए गए। अतिथियों, ज़िला प्रशासन के अधिकारियो द्वारा 100 ग़रीबों को कम्बल वितरण किए गए। मान0 केन्द्रीय मंत्री तथा मान0 मंत्री श्रीमती माया सिंह द्वारा शहरवासियों से अपील की गयी कि उनके पासआवश्यकता से अधिक जो वस्तुये हैं उन्है ग़रीबो के लिए दान देकर स्वयं आनंद की अनुभूति करे तथा ग़रीबों को भी आनंदित करें। मान0 केंद्रिय मंत्री द्वारा दिनांक 5 जनवरी को ग्वालियर व्यापार मेला के शुभारम्भ अवसर पर भी उन्होने अपने उद्बोधन मे '' अर्पणम आनंद'' परिकल्पना को सफल बनाने हेतु उपस्थित जनसमुदाय से अपील की गयी। माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा दिनांक 14 जनवरी को सुबह 11.30 बजे ''आनंदम'' केंद्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ओन लाइन सम्बोधित किया जायेग। कलेक्टर डा0 संजय गोयल ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सभी जनप्रतिनिधियो, सामाजिक, धार्मिक, स्वयमसेवी, व्यावसायिक सस्थाओ तथा ज़िले के गणमान्य नागरिको व ज़िले के समस्त अधिकारियो / शासकीय सेवको से की है कि वे शासकीय बस स्टेंड स्थित रेन बसेरा पर “आनंद्म” केंद्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे दिनांक 14 जनवरी को सुबह 10.30 बजे उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाये। शिवराज सिंह ADM ग्वालियर/ नोडल अधिकारी आनंद उत्सव ग्वालियर 9425047317


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1