रूपांतरण आनंद क्लब का लक्ष्य सर्वे भवन्तु सुखिनः है। जब हम सर्व की बात करते है, तब परिवार और समाज के दायरे से बाहर निकलना पड़ता है, विशालता की और बढना पड़ता है। यहां हम आप सबसे सच्चे हृदय से स्वीकारते हैं कि ह्रदय मे आप सबके प्रति प्रेम, सम्मान और शुभता का भाव है और सदा रहेगा। अतः यदि व्यक्तिगत रूप से स्वयं आप तक नहीं पहुंच पाए हैं तो इसे ही व्यक्तिगत दीपावली शुभकामना संदेश के रूप मे स्वीकार करें।
आप सबकी प्रेरणा और आप सबको अपने ह्रदय मे लिए हम उन तक पहुंचे जिन्हें हम नहीं जानते थे। जिनसे हमारा कोई स्वार्थ, कोई रिश्ता नहीं था न है। उज्जैन रूपांतरण आनंद क्लब ने निस्वार्थ भाव से उज्जैन चरक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती अनजान और अपरिचित लोगो की सेवा करके दीपावली मनाने का आनंद लिया रूपांतरण आनंद क्लब की टीम ने उज्जैन चरक अस्पताल भवन के बच्चा वार्ड में जिनके बच्चे भर्ती थे, दिवाली पर उनके अकेलेपन को, उनकी पीड़ा को कुछ बांटने की कोशिश की ।
इस वर्ष उनके लिए शकरपारे, मठरी इत्यादि, रूपांतरण आनंद क्लब के सदस्यों ने बाज़ार से नहीं बल्कि क्लब सदस्यों द्वारा तैयार की गयी । सकारात्मक भाव एवं ख़ुशी के साथ सब लेकर गए। “जैसा अन्न वैसा मन" इसका प्रभाव हमने चरक अस्पताल भवन के बच्चा वार्ड मे अनुभव किया कि जब हम गए तब चेहरे जैसे भी थे लेकिन जब हम उनके बीच में कुछ देर रहे तो उन्ही लोगों के हँसते मुस्कुराते चेहरे हमने देखे, हमे भी सुकून मिला ।
उन्हीं बच्चो के साथ गुज़ारे हुए पलों से क्लब के सभी प्रतिभागी सदस्यों ने आपार आनंद को महसूस किया, इस प्रकार ये दिवाली भी रूपांतरण आनंद क्लब के सार्थक पहल से रोमांचित और यादगार रही ! रूपांतरण आनंद क्लब के श्री राजीव पाहवा, सुश्री बरखा कुरील, श्री कैलाश सोनी, श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी- प्रधान वैज्ञानिक एवं क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से अद्भुद दिवाली उत्स्व का वास्तविक आनंद लिया ! एक अच्छी पहल की शुरुआत उज्जैन के इस रूपांतरण आनंद क्लब से शुरू हुई !
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1