सुख नहीं आनंद की जरूरत है जीवन में
छतरपुर। जनपद पंचायत कार्यालय छतरपुर में 16 अक्टूबर 2017 को आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी द्वारा अल्पविराम कार्यक्रम का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में 41 अधिकारियों, कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जीवन में आनंद की स्थिति पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जनपद सीईओ प्रज्ञा भारतीय, उपयंत्री रामप्रकाश गुप्ता, केएस खरे, केके दुबे, आत्मानंद सिंह परिहार, बीसी रचना द्विवेदी, एपीओ अमित खरे, एडीईओ जीतेन्द्र कुमार गुप्ता, लेखापाल हरिशंकर सेन, पीके पाठक आदि ने आनंद को परिभाषित करते हुए कहा कि जीवन में सुख से अधिक आनंद की आवश्यकता है और आनंद जीवन में तभी आएगा जब हम दूसरों का आदर और परवाह करेंगे।
फोटो :-