पात्र हितग्राही को लाभ दिलाकर मिलता है आनंद
राजनगर जनपद कार्यालय में अल्पविराम प्रशिक्षण सम्पन्न
राजनगर। मप्र शासन के आनंद विभाग द्वारा चलाए जा रहे अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजनगर जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर उनके अपने जीवन में आनंद की स्थिति के संबंध में विचार व्यक्त किए। पथरगुवां सचिव जीतेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि पात्र हितग्राही को लाभ दिलाने से उसे सच्चे आनंद की प्राप्ति होती है। जनपद सीईओ जयशंकर तिवारी, पंचायत निरीक्षक नारायण तिवारी सहित अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपयंत्री, लेखापाल, पीसीओ, पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक सम्मिलित हुए।
अल्पविराम कार्यक्रम में रामेश्वर कुशवाहा, ग्यासीलाल रजक, आरके रिछारिया, कोमल प्रसाद नामदेव, पुष्पेन्द्र शर्मा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। किसी ने कहा कि उन्हें मंदिर जाने से आनंद मिलता है तो किसी ने कहा कि परिवार के साथ समय बिताने में आनंद आता है। आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने बताया कि अल्पविराम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासकीय कर्मचारियों में सकारात्मकता बढ़ाना है।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1