युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

ANAND KI DIWALI SABKE SATH DIWALI

प्रेषक का नाम :- CEO INDORE
स्‍थल :- Indore
25 Oct, 2017

 

[2:17 PM, 10/18/2017] Arvind Sharma Sir: इंदौर सिटी में राज्य आनंद संस्थान के निर्देशन में रानी सती गेट स्थित आनंदम स्थल पर क्षेत्रीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, पप्पी शर्मा ,श्री अजीत रघुवंशी आदि जनप्रतिनिधि, एवम रजनीश सिन्हा जिला कार्यक्रम अधिकारी,जय श्रीवास्तव सहायक संचालक आई सी डी एस , श्री अरविंद शर्मा समन्वयक विजय मेवाड़ा, आनंदम सहयोगी प्रफुल्ल शर्मा,की उपस्थिति मे विदासरिया परिवार के साथ गरीब, असहाय, दिव्यांग सहित वृद्ध जनो ओर बच्चों संग आनंद विभाग ने लिया दीवाली उत्सव का आनंद। विदासरिया परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्या श्रीमती विदासरिया द्वारा सभी लीगो को अपने परिवार कर सदस्यों के साथ स्नेह व वात्सल्य से भोजन परोसा।सभी लोगो को उनके उपयोग की वस्तुएं जैसे कपड़े, मिठाई, पटाखे व बच्चों में गुब्बारे वितरित किये।आयोजन में उपस्थित माननीय विधायक महोदय श्री महेंद्र हार्डिया जी ,श्री सिन्हा जी,जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी भोजन परोसने का व सभी लोगो के साथ सामग्री वितरण कर आनंद में सहभागी बने।

- कुछ स्वंयसेवी संस्थाए तो कुछ लोगों ने अपने तरीके से की गरीबों की मदद

जिंदादिली के लिए मशहूर शहर इंदौर शहर में जब आनंद विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं जनकल्याण के कार्य कर रही है ऐसे में फिर भला त्योहार कैसे रूखे सूखे मना सकता है? दिवाली के दिन बहुत से लोग अपने घर को रोशन करने में जुट हुए थे, वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने असहायों, गरीबों, लावारिसों के साथ अपनी दिवाली सेलिबे्रट किया। गरीब बच्चों में जहां मिठाईयां, पटाखे, कैंडिल बांटे गये तो वहीं आनंदम स्थल पर सभी लोगो को दाल बाफले लड्डू इमरती आदि विशेष भोजन की व्यावस्था कर लोगों को भोजन कराया उक्त भोजन का कार्यक्रम विदासरीय परिवार की ओर से अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा। आनंद विभाग द्वारा हैप्पी दिवाली बोलकर सभी को मिठाईयां व कपड़े भी वितरित किये गये।
विभाग का उद्देश्य था ऐसे जरूरतमंद लोगों को अपनेपन का एहसास कराते हुए त्योहार के अवसर पर जरूरत के सामान उपलब्ध कराना ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान आये।कार्यक्रम में आये जरूरतमंदों की
चमक उठी आंखे

आनंदम स्थल रानी सतीगेट इंदौर में हाथ में दीप, मोमबत्ती और मिठाईयों का पैकेट लेकर पहुंचे लोगों को देखते जरूरतमंदों की आंखे चमक उठी। तो वहीं कुछ की आंखे अपनों को याद कर डबडबा भी गई। कुछ ऐसे भी लोग ऐसे भी रहे जिन्हे यह बताना पड़ा कि आज दिवाली है।
बच्चों में कपड़े पटाखे ओर गुब्बारे देकर बांटी अपनी खुशी।


फोटो :-

         

वीडियो:-

Video - 1