युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

नशा छोड़ आनंद को खोजें

प्रेषक का नाम :- Vijay mewada(Aanandam Sahyogi), mr arvind sharma coordinator INDORE
स्‍थल :- Indore
25 Oct, 2017

नशा मुक्ति जीवन मे आनंद विषय पर आनंद विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन

ग्राम कदवाली बुजुर्ग में आज दिनांक 11-10-17 को
*नशा मुक्ति ओर जीवन में आनंद विषय*पर कार्य शाला का आयोजन हुआ जिसमे शा हाई स्कूल कदवाली बुजुर्ग, शा माध्यमिक विद्यालय कदवाली बुजुर्ग, शा प्राथमिक विद्यालय कदवाली बुजुर्ग के बच्चों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता राजपूत जी , आनंद विभाग इंदौर के आनंदम सहयोगी, विजय मेवाड़ा एवम प्रफुल्ल शर्मा थे,आनंद विभाग द्वारा नशा मुक्ति हेतु रैली निकालकर नशा मुक्ति नारों के उद्घोष के साथ नशे से होने वाले नुकसान के विषय उक्त जानकारी दी।

1.शारीरिक नुकसान:-
नशा शरीर की कार्यक्षमता में कमी, और मुह और फेफड़ों के केंसर का प्रमुख कारण है।

2.आर्थिक नुकसान:-

शराब, बीड़ी सिगरेट चरस गांजा आदि मादक पदार्थ काफी मंहगे होते है हमारे खून पसीने की कमाई का अधिकांश हिस्सा इन पदार्थों में व्यय हो जाता है जो हमारी आर्थिक उन्नति में बाधक हैं। जो हमारे जीवन आनंद में अवरोध उत्पन्न करता है।

3.सामाजिक नुकसान:-
नशे के कारण हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा में कमीं आती है, पारिवारिक झगड़ों का प्रमुख कारणतथा समाज में हो रहे अपराधों का भी प्रमुख कारण भी नशा ही हे।
आनंदम सहयोगियों ने बताया कि हमें आपस में हमारे पारंपरिक खेलों , एवम हमारे अंदर छिपी प्रतिभाऐ जैसे गायन, वादन , चित्रकला,उन्हें पुनः जाग्रत करें जो आपके लिए आनंद का कारक बनेंगे।और आपसी सहयोग और मित्रत्व का भाव जागृत होगा।यही आनंद विभाग का उद्देश्य है।
बच्चों और शिक्षकों ने विद्यालय प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण भी किया।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1