युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

रेडक्रास सोसायटी अन्‍तर्गत रीवा में ''आनंदम'' स्‍थल का शुभारंभ

प्रेषक का नाम :- अनिल कुमार दुबे (नोडल अधिकारी, आनंद विभाग, रीवा एवं देवेन्‍द्र प्रसाद पाण्‍डेय, आनंदक,
स्‍थल :- Rewa
12 Oct, 2017

मध्‍यप्रदेश शासन, आनंद विभाग, अन्‍तर्गत ‘’आनंदम’’ कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय रेडक्रास सोसायटी परिसर में कलेक्‍टर, श्री राहुल कुमार जैन के द्वारा किया गया । श्री जैन द्वारा स्‍थानीय व्‍यावसायियों, समाजसेवियों, तथा आम नागरिकों से कार्यक्रम के सफल क्रियान्‍वयन हेतु उक्‍त पुनीत कार्य में बढचढ कर हिस्‍सा लेने के लिये आग्रह किया। कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के अध्‍यक्ष, डॉ. एच.पी. सिंह, डॉ. ज्‍योति सिंह, तथा स्‍थानीय विश्ष्टिजन मौजूद रहे ।       


फोटो :-