युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

''थोडा मुस्‍कुरा भी लिया करो यार''

प्रेषक का नाम :- अनिल कुमार दुबे (नोडल अधिकारी, आनंद विभाग, रीवा)
स्‍थल :- Rewa
11 Oct, 2017

जिला रोजगार कार्यालय, रीवा, में आज दिनांक ०९.१०.२०१७ को वहां पदस्‍थ अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्‍य 'अल्‍प विराम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता श्री अनिल कुमार दुबे, नोडल अधिकारी, आनंद विभाग एवं संयुक्‍त संचालक रोजगार विभाग ने की। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए श्री दुबे जी ने वहां पदस्‍थ कर्मचारियों को आनंद विभाग की विभिन्‍न गतिविधियों से अवगत कराया तथा अपने कार्य को सजगता,तटस्‍थता व सौहार्द की भावना के साथ करने का आग्रह किया। वही श्री देवेन्‍द्र पाण्‍डेय जी ने कर्मचारियों से संवाद स्‍थापित किया तथा उन्‍होने यह कहा कि ‘जीवन को इतना भी गंभीर मत बना लें कि जीवन आपसे नहीं जीवन से आप चले’  ''थोडा मुस्‍कुरा भी लिया करो यार'' इन्‍ही शब्‍दों के साथ एक लम्‍बी हँसी कर्मचारियों की ओर से उठी और पूरा माहौल आनंदमय हो गया ।  

 


फोटो :-