युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

केन्‍द्रीय जेल, रीवा में कैदियों संग मनाया गया 'आनंदम' उत्‍सव

प्रेषक का नाम :- श्री अनिल कुमार दुबे (नोडल अधिकारी, आनंद विभाग, रीवा)
स्‍थल :- Rewa
11 Oct, 2017

दिनांक 08.07.2017 को रीवा केन्‍द्रीय कारागार में कैदियों के मध्‍य मनाया गया आनंद विभाग अन्‍तर्गत कार्यक्रम 'आनंदम'। कार्यक्रम में केन्‍द्रीय कारागार के कैदियाे के मध्‍य सामाजिक कार्यकर्ता एवं आनंदम सहयोगी श्री मुकेश येंगल जी ने कैदियों को सदमार्ग तथा सतकर्म में निरत रहने के लिये जीवन में विभिन्‍न आनंददायक गतिविधियों को अपने जीवन में उतारने के लिये प्रेरित किया और उन्‍हें आनंदित रहने के लिये कहा । कार्यक्रम में जेल प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।


फोटो :-