कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में कलेक्टर महोदया 'श्रीमती प्रीति मैथिल' की अध्यक्षता में दिनांक १७ जुलाई २०१७ को आनंद विभाग अंतर्गत 'अल्पविराम' कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों को उनके कार्यक्षमता में वृद्धि हेतु विभिन्न गतिविधियों को बताया गया. इसी तारतम्य में 'आनंदम सहयोगी' श्री मुकेश एंगल जी ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि - यदि आप अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारु तथा बिना किसी दबाव के और निष्पक्षता के साथ "आनंद" की अनुभूति को अंतर में महसूस करते हुए संपन्न करेंगे तो निश्चित रूप से आपको अपने कार्य में किसी भी प्रकार का भीतरी तथा बाहरी तनाव आपकी कार्य क्षमताओं को अवरुद्ध नहीं कर पायेगा। 'आनंदक' श्री देवेंद्र पांडेय जी ने कर्मचारियों को अपने दिनचर्या में रचनात्मक अभिरुचियों को शामिल करने हेतु कहा तथा उन्हें अपने प्रत्येक दिवस को रोचक तथा आनंदमय बनाने के लिए कुछेक पल 'आनंद' के लिए निकालने का आग्रह किया।
फोटो :-