युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

सितम्बर माह में उज्जैन जिले द्वारा "12 अल्पविराम" सम्पन

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद सहयोगी वं मास्टर ट्रेनर (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
09 Oct, 2017

उज्जैन जिला द्वारा सितम्बर माह में 12 अल्पविराम कार्यक्रमों का आयोजन जिला आनंद विभाग द्वारा निर्धारित कैलेंडर अनुसार विभिन्न विभागों में पूर्ण किये गए ! इस माह में निम्न विभागों में अल्पविराम की कार्यशाला सम्पन्न हुई !

१. उद्यानकी विभाग उज्जैन

२. अनुविभागीय कार्यालय उज्जैन

३. सहकारिता विभाग उज्जैन

४. महिला बाल-विकास विभाग उज्जैन

५. शिक्षा विभाग उज्जैन

उपरोक्त अल्पविराम में जिले के मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान  वैज्ञानिक एवं प्रभारी उज्जैन तारामंडल, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुश्कुराके), श्री राजेंद्र गुप्त ने अल्पविराम आयोजित किये ! श्री डाबी जी ने सभी विभागों में अल्पविराम कराया गया ! कार्यशाला सभी विभागों में समय पर आयोजित करने के लिए श्री परमानंद डाबरे ने समन्वय किया ! इस प्रकार जिला आनंद नोडल अधिकारी श्री संदीप जी. आर. (सी. ..) जिला पंचायत के कोर्डिनेशन में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे (आई..एस.) के मार्गदर्शन में सम्पन हुए !


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1