युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर क्षमा और प्रायश्चित करने से बढ़ेगा जीवन में आनन्द  जिला पंचायत में अल्पविराम का दूसरा सत्र सम्पन्न  

प्रेषक का नाम :- लखन लाल असाटी आनन्दम सहयोगी जिला छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
06 Oct, 2017

क्षमा और प्रायश्चित करने से बढ़ेगा जीवन में आनन्द 

जिला पंचायत में अल्पविराम का दूसरा सत्र सम्पन्न

छतरपुर । जिला पंचायत के सभा कक्ष में बुधवार 4 अक्टूबर को आनन्द विभाग की ओर से अल्पविराम कार्यक्रम का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। खुद के जीवन में आनन्द का कारण बने व्यक्तियों तथा हमारी वजह से अपने जीवन में आनन्द पाने वाले व्यक्तियंों का स्मरण करने के लिये 20 मिनट का अल्पविराम कराया गया। सभी ने मौन रहकर अपनी आत्मा से इन प्रश्नों का उत्तर जानने की कोशिश की और बाद में अपने विचारों को व्यक्त करते हुये कहा की ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है जिनके कारण उनके जीवन मे आनंद आया है जबकि उन लोगों की संख्या बहुत सीमित है जिनके जीवन में हमारी वजह से आनंद बढ़ा है। आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी ने कहा किअलपविराम कार्यक्रम का मूल्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों के विचारों को और अधिक सकारात्मक करना है। लेखा अधिकारी शंशाक शेखर मिश्रा, श्रीमती ऊषा यादव, श्रीमती प्रतिमा मिश्रा, श्रीमती अंजना खरे, श्रीमती आरती सोनी, स्टीफन इक्का, कमलाकांत खरे, अरूण कुमार नायक, नितिन श्रीवास्तवआदि ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि पैसों से सुख के साधन तो जुटाये जा सकते हैं पर आनंद तो परोपकार और परहित से ही प्राप्त होगा। श्रीमती ऊषा यादव ने कहा कि अपनी क्षमता के अनुरूप कर्तव्य करने से भी आनंद कि प्राप्ति होती है।         


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1