आनंदम अल्पविराम प्रशिक्षण
आज दिनांक 27/9/2017 कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर भवन में लगने वाले कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारियों को आनंदम अल्पविराम का प्रशिक्षण दो चरणों में 3:00 बजे से 4:00 बजे वह 4:00 बजे से 5:00 बज अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया गया कि कार्य के दौरान या अधिक व्यस्तता के कारण कर्मचारियों को होने वाले मानसिक तनाव को आनंदम अल्पविराम के माध्यम कैसे दूर किया जा सकता है, इसके बारे में अशोक सिह व मुकेश शर्मा ने आनंद आनंदम अल्पविराम का प्रशिक्षण दिया व अल्पविराम कराया। इस दौरान दूसरों की मदद हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा गया कि घरों में जो सामान आपके लिए अनुपयोगी हो उसको आनंदम दीवार मैं दे सकते हैं वहां से जरूरतमंद लोग अपनी आवश्यकता की सामग्री ले जाते हैं, अन्य प्रकार पुस्तक कापी, फीस देकर भोजन कराकर मदद कर सकते है व दुआएं ले सकते हैं।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1