युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम अल्पविराम पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि इंदौर

प्रेषक का नाम :- Vijay mewada(Aanandam Sahyogi), mr arvind sharma coordinator INDORE
स्‍थल :- Indore
03 Oct, 2017

*_आनंदम अल्पविराम ने दी ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों को ऊर्जा मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड जी पी एच कैम्पस पोलोग्राउंड इंदौर में अल्पविराम का द्वितीय सत्र 1:00से 2:00बजे तक आयोजित किया गया_*

*_आनंदम सहयोगी, विजय मेवाड़ा, प्रफुल्ल शर्मा ने सभी को साथ ही सभी को "निस्वार्थ सेवा नामक 4 मिनिट की लघु "फिल्म की वीडियो दिखाई गई अल्पविराम में लगभग 30 मैनेजर एच आर और 4 अधिकारी से लेकर भृत्य तक शामिल हुए। _*
*_आनंदम सहयो्गी श्री प्रफुल्ल शर्मा एवम विजय मेवाड़ा द्वारा आत्म पोषण के विषय मे बारी बारी से बताया जिस प्रकार हमारे शरीर को हस्ठ पुष्ट रखने के लिए उत्तम भोजन की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार हमे अपने मन को निर्मल , आत्मा को पोषित करने के लिए अच्छे कर्र्मो ओर अच्छे विचारों की आवश्यकता होती है।20 मिनिट_* *_अल्पविराम प्रकृति के सानिध्य में करवाया गया उक्त समय में सभी ने अपने अंतर्मन की आवाज सुनने का प्रयास करते हुए प्रकृति से जुड़ते हुए प्रकृति निस्वार्थ भाव से जिस प्रकार सभी जीवों की सेवा करती है,।आप भी प्रकृति को निहारते हुए बताएं कि आपको प्रकृति से क्या प्रेरणा मिलती है विषय पर अल्पविराम ले चिंतन किया गया।। अल्पविराम के प्रत्यक्ष प्रभाव दिखाई दिए सभी ने प्रकृति का बहुत ही सुंदर विश्लेषण करते हुए ,प्रेरणा दायक तर्क दिए। श्रीमती सपना धमेशा, वरुण दामोर, अमित अवस्थी,सोनाली निरगुरे, आदि प्रबंधक एच आर, *_प्रतिभागियों ने अल्पविराम क्रिया को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का प्रण लिया।अंत मे आनंदम सहयोगी विजय मेवाड़ा द्वारा प्रकृति के सानिध्य में मैं आनंद में.....,एवम त्रिकोण बनाने वाले गेम सभी ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों को खिलवाया उनकी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा बहुत लंबे अरसे बाद आज जीवन को खुल कर एन्जॉय किया। श्री प्रफुल्ल शर्मा जी द्वारा चिंता का दायरा औऱ प्रभाव का दायरा प्रभावपूर्ण तरीके से समझाया, विजय मेवाड़ा द्वारा पर्सनल स्टोरी शेयरिंग की गई , ओर प्रतिभागियो की जीवन मे घटित घटनाओ के श्रवण से एक अच्छा माहौल बना।_*


फोटो :-

      

वीडियो:-

Video - 1