युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन आनंद विभाग द्वारा अल्पविराम कार्यशाला का विभागवार कैलेंडर

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रधान वैज्ञानिक एवं श्री परमान्द डाबरे
स्‍थल :- Ujjain
03 Oct, 2017

अल्पविराम की कार्यशाला जिले के सभी विभागों में आयोजित करने के लिए लगभग दो माह का अल्पविराम कार्यशाला विभागवार दिनाक कैलेंडर का निर्माणकार सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को भेजकर कार्यशाला का आयोजन आपने विभाग में ३०-३० प्रतिभागियों के बेच में कराये जाना सुनिश्चित करने कार्यवाही हेतु समन्वय किया गया ! इस दो माह की अल्पविराम कार्यशाला विभागवार दिनाक कैलेंडर के प्रथम चरण में ९ विभाग शामिल किये गए जो निम्नानुसार है :-

. अनुविभागीय कार्यालय- (एस.डी.एम.)-उज्जैन

. उद्यानकीय विभाग- उज्जैन

. सहकारिता विभाग- उज्जैन

. महिला बाल विकास विभाग- उज्जैन

. शिक्षा विभाग- उज्जैन

. नगर निगम विभाग- उज्जैन

. एमपीईबी विभाग- उज्जैन

. पशुचिकित्सालय विभाग- उज्जैन और

. लोक स्वस्थ यांत्रिकी विभाग- उज्जैन

उपरोक्त विभागों में लगातार प्रथम चरण में तीन तीन अल्पविराम कार्यशालाओं का दिनाक एवं समय सहित कैलेंडर का निर्माण पूर्ण कर दिनांक १४ सितम्बर से अल्पविराम कार्यशाला की शुरुआत कर दी गई है ! इन कार्यशालाओं में जिले के आनंद मास्टर ट्रेनर्स श्री शैलेंद्र सिंह डाबी प्रधान - वैज्ञानिक एवं प्रभारी तारामंडल, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुश्कराके) - प्रधानाचार्य, श्री राजेंद्र गुप्त-अधीक्षक वेदशाल एवं श्री हरीसिंह कुशवाह-  प्राध्यापक अपने लेचर्स, उध्बोधन एवं गतिविधियों के प्रतिभागियों को आनंद विभाग की जानकारी और अल्पविराम कराया जायेगा ! इस दो माह की कार्यशालाओं समन्वय आनंद विभाग उज्जैन के श्री परमान्द डाबरे द्वारा किया जायेगा ! सभी कार्यशालाओं का समय शाम  ४:०० बजे रखा गया है !


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1