हिंदी दिवस के अवसर पर उज्जैन इंजीनिरिंग कॉलेज में स्वामी मुस्कराके द्वारा आनंद की बारिश
हिंदी दिवस के अवसर पर उज्जैन इंजीनिरिंग कॉलेज में स्वामी मुस्कराके द्वारा आनंद की बारिश शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कराके) उज्जैन शहर को आनंद की फुहार से आनंदित करने वाले वक्तित्व के धनी ने हिंदी दिवस के अवसर पर उज्जैन इंजीनिरिंग कॉलेज में आनंद की बारिश से अध्यापको एवं विधार्थियो को पृर्णतः भिगो कर आपने गुदगुदाए के विशेष कला से सभी को आन्दित किया ! उन्होंने कहा की इंजीनियर्स दुनिका का अद्भुत विकास के निर्माणकर्ता है ! आज का जो आधुनिक युग इन्ही बेहतरीन दिमागों की मेहनत और सोच का नतीजा है, जिस तरह ये लोग सोचते और कार्य करते है ये विशेष है ! ये हमेशा आनंदतीत रहे और इसेही कार्यकारी हुए दुनिया को नई नई खोजो और विकास से सभी का जीवन सुखमय बनाये रहे ! स्वामी जी ने आपने चुटककीलो और मनोरजक बाते से सभी का मन मोहलिया ! कर्यक्रम के अवसर पर आयोजकों ने स्मृतिचिन्ह देकर व्यास जी का सम्मान किया !
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1