छतरपुर। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने अच्छा काम किया है वे आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता सागर के सभागार में पहले बैच के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अल्पविराम प्रशिक्षण में सम्मलित होने पर यह अनुभव सांझा किए। ं अधीक्षण अभियंता श्री एम .सी गुप्ता ने कहा कि उनके समक्ष आने वाला कोई भी व्यक्ति निराश होकर नही जा सकता क्योकि एक तो वह उस व्यक्ति का काम तुरन्त कर देते है और यदि उसका काम उनसे संबधित नही है तो उसे सही सलाह दे देते है
आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने सभी को आनंद विभाग की जानकारी देते हुए उन्हें 20 मिनिट का अल्पविराम कराया था। सभी ने 20 मिनिट मौन रहकर अपनी आत्मा की आवाज सुनने का अभ्यास किया। सभी से कहा गया था कि वह इस बात का चिंतन करें कि वे अपने जीवन में दूसरों की परवाह करते हैं या नहीं। इसके पहले सभी को थाई डॉक्टर की सच्ची कहानी की वीडियो क्लिप भी दिखाई गई। जिसमें संदेश है कि यदि हम दूसरों की परवाह और मदद करते हंैं तो लोग हमारी मदद के लिए भी तत्पर होते हैं। सत्र के प्रारंभ में प्रेरणा गीत गाया गया और सभी ने 30 सेकेण्ड ताली बजा के अपने पूर्वानुमान और ताली बजाने के बाद आये परिणाम का मूल्यांकन भी किया। अल्पविराम में अधीक्षण अभियंता से लेकर भृत्य तक शामिल हुए।
आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने अल्पविराम प्रारंभ करने के पहले सभी के पदनाम की स्लिप बाहर रखवाई। इस तरह सभी ने सहमति प्रदान की कि अल्पविराम के दौरान सभी कद और पद भूलकर सकारात्मक ऊर्जा गृहण करने के लिए बराबरी से अल्पविराम में शामिल होंगे। मैंनेजर एच आर वलराम बारिया ने बताया की वर्तमान और पुर्व मुख्य अभियंता दोनो ही अपने सभी कर्मचारियो का ध्यान रखते है और कमजोर लोगो की भरपुर मदद भी करते है
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1