प्राचार्यों ने लिया अल्पविराम प्रशिक्षण काम के दबाव से अब अल्पविराम ही देगा राहत
प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी
स्थल :- Chhatarpur
प्राचार्यों ने लिया अल्पविराम प्रशिक्षण
काम के दबाव से अब अल्पविराम ही देगा राहत
छतरपुर। शुक्रवार को क्रमांक 2 स्कूल में जिले के प्राचार्यों ने अल्पविराम का प्रशिक्षण लिया। सहायक संचालक शिक्षा जेएन चतुर्वेदी एवं आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी ने उन्हें अल्पविराम के संबंध में प्रशिक्षण दिया। सभी ने स्वीकार किया कि वर्तमान में काम का दबाव कितना अधिक बढ़ गया है कि तनाव रहित होने के लिए अल्पविराम ही कारगर साबित होगा। हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूलों के प्राचार्यों ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति आनंद की खोज में लगा हुआ है। अपनी खुद की आत्मा की आवाज सुनकर सकारात्मक सोच और कार्य करने से आनंद प्राप्त किया जा सकता है।
फोटो :-