दिनांक 04-09-2017 से िदिनांक 10-09-2017 तक कलेक्टर कार्यालय खरगोन में अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन िकिया गया। आयोजन में कलेक्टर खरगाेेन, अपर कलेक्टर खरगोन सहित 40 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम में आनंदम सहयोगियों द्वारा रोचकतापूर्ण तरीके से अल्प विराम कराया गया।
'अल्प विराम' में अंतिम सातवे दिन तक लगभग 22-25 शासकीय सेवक उपस्थित रहे। सहभागियों से फीडबैक फार्म भरवाये गये। सभी की सहमति से अक्टूबर माह में पून: अल्प विराम कार्यक्रम किये जाने का संकल्प लिया गया।
फोटो :-