हमारा शरीर आंनद की फैक्ट्री है...जीवन मे जो स्वस्थ है वो ही मस्त है...आनंदक विभाग द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित समारोह आनंदक स्वामी मुस्कुराके (शैलेन्द्र व्यास) ने एस डी एम कार्यालय में प्रेरक उद्बोधन में व्यक्त किये...स्वामी मुस्कुराके ने कहा कि "हिंदी राष्ट्र के भाल की बिंदी है" एक अंग्रेजी साल में एक हिंदी सप्ताह...अल्प विराम के तहत तारामंडल के वैज्ञानिक अधिकारी श्री शैलेन्द्र डाबी ने गति शील जीवन मे अल्प विराम के महत्व को समझाया.. नित नए नूतन आयाम से जिन्दंगी में मुस्कुराहट के रंग खिलाये..वेध शाला के अधीक्षक राजेन्द्र गुप्त ने मैजिक ग्लास से आंनद के फूल निकालकर कर तालियां बटोरी...जिला पंचायत के अधिकारी एवम आनदक प्रभारी श्री पी एल डाबरे ने कार्यक्रम का संचालन किया...एस डी एम कार्यालय के रीडर श्री राजेन्द्र धवन एवम सुश्री अनामिका सक्सेना ने सभी का स्वागत किया एवम कल्पेश भोपाले ने आभार माना...
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1