युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनन्द अल्पविराम

प्रेषक का नाम :- डॉ आर एस तिवारी, व्ही के नरवरिया जी ,अशोक शिह , मुकेश शर्मा
स्‍थल :- Harda
13 Sep, 2017

आनंदम अल्पविराम प्रशिक्षण
आज दिनांक 8/9/2017 कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर भवन में लगने वाले 10 कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारियों को आनंदम अल्पविराम का प्रशिक्षण दो चरणों में 3:00 बजे से 4:00 बजे 30 कर्मचारियों अधिकारियों वह 4:00 बजे से 5:00 बजे तक 30 कर्मचारियों का कुल 60 अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया गया कि कार्य के दौरान या अधिक व्यस्तता के कारण कर्मचारियों को होने वाले मानसिक तनाव को आनंदम अल्पविराम के माध्यम कैसे दूर किया जा सकता है, इसके बारे में श्री व्ही के नरवरिया जी श्री अशोक सिह व मुकेश शर्मा ने आनंद आनंदम अल्पविराम का प्रशिक्षण दिया व अल्पविराम कराया। इस दौरान दूसरों की मदद हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा गया कि घरों में जो सामान आपके लिए अनुपयोगी हो उसको आनंदम दीवार मैं दे सकते हैं वहां से जरूरतमंद लोग अपनी आवश्यकता की सामग्री ले जाते हैं, अन्य प्रकार पुस्तक कापी, फीस देकर भोजन कराकर मदद कर सकते है व दुआएं ले सकते हैं, ये दुआएं आपके कार्मिक एकाउंट में जुड़ेंगी।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1