युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

माह जुलाई 2017 में सर्वश्रेष्‍ठ आनंदम स्‍थल

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
12 Sep, 2017

माह जुलाई 2017 में आनंदम स्‍थलों की प्राप्‍त रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ्स के आधार पर निम्‍न  3 आनंदम स्‍थलों को सर्वश्रेष्‍ठ आनंदम स्‍थल चुना गया है

 1. महिला छात्रावास नगर पालिका रैन बसेरा के सामने दल सागर, चौपाटी जी.एन. रोड सिवनी

 चयन का आधार

पूर्व के माहों में भी संतोषजनक पायी गयी।

सामग्री रखने के लिए रैक/टेबल उपलब्‍ध है।

सामाग्री पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध है।

सामाग्री व्‍यवस्थित तरीके से रखी गयी है।

आनंदम स्‍थल पर साफ-सफाई है।


2. सिविल लाईन जिला मण्‍डला

 चयन का आधार

पूर्व के माहों में भी संतोषजनक पायी गयी।

सामग्री रखने के लिए रैक/टेबल उपलब्‍ध है।

सामाग्री पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध है।

सामाग्री व्‍यवस्थित तरीके से रखी गयी है।

आनंदम स्‍थल पर साफ-सफाई है।

 

3. नगर पालिक परिषदृ, जिला हरदा

चयन का आधार

पूर्व के माहों में भी संतोषजनक पायी गयी।

सामग्री रखने के लिए रैक/टेबल उपलब्‍ध है।

सामाग्री पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध है।

सामाग्री व्‍यवस्थित तरीके से रखी गयी है।

आनंदम स्‍थल पर साफ-सफाई है।


फोटो :-