दिनांक 28/08/2017 को इंदौर के देपालपुर उत्कृष्ट उ मा वि में जिले के प्राचार्यों हेतु विशेष अल्पविराम सत्र का आयोजन समन्वयक श्री अरविंद शर्मा जी के निर्देशन में किया गया।कार्यक्रम में सभी प्राचार्यो को आनंदम अल्पविराम का अभ्यास कराया गया ।उनसे प्रश्न किया गया कि आपका इस मानव समाज के प्रति क्या दायित्व है और आप उसे पूर्णतः। पूरा कर पाए है यदि नही तो आपकी आगे समाज हित मे क्या योजना है? सभी प्राचार्यों ने अपने अपने पर्सनल अनुभव साझा करते हुए अनेक प्रेरक कार्य करने का आश्वासन दिया।साथ ही मोबाइल गेम द्वारा बच्चों की मनःस्थिति पर बुरा प्रभाव जिस प्रकार परिलक्षित हो रहा है उसे देखते हुए उन्हें विद्यालय का वातावरण प्रेरणादायी बनाने हेतु आनंदम सहयोगी श्री प्रफुल्ल शर्मा एवम विजय मेवाड़ा द्वारा सुझाव दिए गए जिसमे कहा गया कि प्रार्थना के साथ 15 मिनिट का समय में सभी बच्चों से प्रतिदिन एक प्रश्न किया जाए-कि आज आपने क्या अच्छा कार्य किया? सभी के समक्ष उत्तर साझा होंगे और अपने साथियों के उत्तर से अन्य विद्यार्थियों में भी समाज हित मे सकारात्मक और प्रेरणादायक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी ।कार्यक्रम में 42 प्रतिभागी थे।
फोटो :-