ग्वालियर कलेक्टर श्री राहुल जैन ने आनंद क्लब 'Toys for Tots' के आनंदकों के साथ केंद्रीय कारागार में महिला बंदियों के बच्चों को बाँटे खिलौने
प्रेषक का नाम :- शिवराज सिंह, एडीएम / डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, आनन्दम सहयोगी, ग्वालियर
स्थल :- Gwalior
04 Sep, 2017
ग्वालियर कलेक्टर श्री राहुल जैन ने आनंद क्लब 'Toys for Tots' के आनंदकों के साथ केंद्रीय कारागार में महिला बंदियों के बच्चों को बाँटे खिलौने शिवराज सिंह, एडीएम / डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, आनन्दम सहयोगी, ग्वालियर ग्वालियर / जब ग्वालियर कलेक्टर श्री राहुल जैन ने शुक्रवार १ सितम्बर को आनंद क्लब 'Toys for Tots के आनंदक सदस्यों के साथ केंद्रीय जेल में बंद महिलाओं के बच्चों को खिलौने बाँटे तो उनके चहरे खिलौने पाकर खिलखिला उठे । इस अवसर पर ज़िले के आनन्दम सहयोगी, डॉ सत्यप्रकाश शर्मा एवं जेल अधीक्षक श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी बच्चों को खिलौने बितरित किए । इस अवसर कई आनंदक एवं ज़िले के अफ़सर उपस्थित थे । ज़िले में अभीतक गठित २९ आनंद क्लब में से एक Toys for Tots के सदस्य हर रोज़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की मनसानुसार उन बच्चों को खिलौने वितरित करते हैं जिनके माता-पिता खिलौने ख़रीदने में सक्षम नहीं हैं और उनके चहरे पर ख़ुशी देखकर वे आनंदित हो रहे हैं । ये आनंद क्लब के सदस्य अभी तक सैकड़ों खिलौने बाँट चुके हैं और ख़ुशियों को फैला रहे हैं ।