युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अल्पविराम कार्यक्रम श्रंखला- PGBT कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन उज्जैन

प्रेषक का नाम :- श्री राजेंद्र गुप्त एवं श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, जिला आनंद सहयोगी एवं मास्टर ट्रेनर्स- उज्जैन
स्‍थल :- Ujjain
22 Aug, 2017

उज्जैन के PGBT कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन दशहरा मैदान में अल्पविराम की श्रंखला के अंतर्गत लगातार चार कार्यक्रम एक ही समूह के विद्यार्थी एवं अध्यापको के साथ आयोजित किये गए ! जिले के आनंदक सहयोगी श्री राजेंद्र गुप्त एवं श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी जी के समन्वय एवं सहयोग से आयोजित अल्पविराम कार्यक्रम के अंतर्गत “विद्यार्थियों और शिक्षको में विद्यार्जन के उच्चय गुणवत्ता के साथ उच्च मानवीय मूल्यों के से उक्त तैयार होने वाले विद्यार्थी ही समाज में सकारात्मकता लाने में सहयोगी” होते है तो क्योंना इस अल्पविराम में भाग लेने वाले सभी लोगो सकारत्मकता से युक्त दक्ष लोगो में हम परिवर्तित हो, हां ये कठिन और धारा से विपरीत संघर्ष की स्थति जरूर है और ऐसा करने से सर्वाइव करने की समस्या तो है पर इस समस्या का सामना कैसे किया जाये इस पर लगातार चार अल्पविराम इसी समूह के साथ :-

दिनाँक ०३/०१/२०१७

दिनाँक १९/०१/२०१७

दिनाँक २४/०१/२०१७ एवं

दिनाँक ०३/०२/२०१७.

पर लिए ! यह एक नवीन प्रयास था, रिजल्ट ज्यादा अच्छा तो नहीं पाया पर एक नए सोच पर अच्छी पहल शुरू हुई ! कार्यक्रम में कॉलेज प्रशासन और स्टाफ का सहयोग अच्छा रहा ! अल्पविराम श्री राजेंद्र गुप्त जी द्वारा निरंतर कराया गया जिसमे श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी जी का सहयोग रहा !


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1