युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन जिला आनंद विभाग के द्वारा आनंद क्लब गठन एवं आनंद उत्सव

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, जिला आनंद सहयोगी (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
22 Aug, 2017

दिनांक १९ अगस्त २०१७ को जिला आनंद विभाग, मध्य प्रदेश शासन के संमन्वय द्वारा शहर के आनंद-धाम, वेद नगर पर आनंद क्लब गठन एवं आनंद उत्सव संपन्न किया गया, नगर निगम द्वारा वेद नगर में स्थापित आनंद धाम पर "आनंद योग क्लब उज्जैन" के नाम से आनंद क्लब का गठन आनंद विभाग आनंद धाम के आनन्दको सदस्यों द्वारा राज्य आनंद संस्थान से पंजीकृत कराया गया ! नगर निगम द्वारा स्थापित आनंद धाम पर प्रतिदिन नियमित कई लोग योगा अभ्यास श्री अशोक सोनी जी की ट्रेनिंग में कराया जाता रहा है, जिसमे आस पास के कई नागरिक सम्मिलित होते है ! आनंद विभाग द्वारा सामूहिक रूप से आनंद फ़ैलाने वाले जनसमूहों का क्लब गठन करने के तहत दिनांक १९ अगस्त २०१७ को " आनंद योग क्लब उज्जैन" नामक क्लब का पंजीयन राज्य आनंद संस्थान पर पूर्ण किया गया, इस दौरान जिला आनंदक की टीम ने आनंद उत्सव का आयोजन भी किया गया जिसमे श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुश्करके) जी ने कई रोचक हास्य रचनाओं ये सभी सदस्यों को खिलखिला कर हसाया, श्री राजेंद्र गुप्त जी ने जीवन में आनंदित रहने और चारो और आनंद फ़ैलाने में सहायक मनोवृतिवो के बारे में जानकारी प्रदान की, श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, जिला आनंदक द्वारा सभी आनन्दको को विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्रदान कर आनंद योग क्लब उज्जैन का पंजीयन राज्य आनंद संस्थान में करने में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया ! इस दौरान श्री परमानंद डाबरे जी, उज्जैन जिला आनंद विभाग एवं वार्ड पार्षद श्री संतोष जी भी उपस्थित रहे !


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1