माह जून 2017 के सर्वश्रेष्ठ आनंदम स्थल
माह जून 2017 में आनंदम स्थलों की प्राप्त रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ्स के आधार पर निम्न 3 आनंदम स्थलों को सर्वश्रेष्ठ आनंदम स्थल चुना गया है
1 संजय तरण पुष्कर, कोह-ए-फिजा, भोपाल
चयन का आधार
पूर्व के माह में भी स्थिति संतोषजनक पाई गई।
सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
सामान व्यवस्थित तरीके से है।
आनंदम स्थल पर साफ-सफाई उपयुक्त है।
2 कार्यालय रेड क्रास सोसायटी, जिला ग्वालियर
चयन का आधार
ग्वालियर शहर में जे.एच. हास्पिटल के पास 3 मेडीकल स्टो र ने आपस में मिलकर आनंदम औषधी केन्द्र बनाया है जिसके माध्यम से गरीब असहाय रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जाती है।
अनुपयोगी दवाईयां जमा की जाती है।
पूर्व के माह में भी स्थिति संतोषजनक पाई गई।
3 नेकी की फ्रिज, नगर पालिका दीवार के सामने, कटनी
चयन का आधार
आनंदम स्थल पर जनसहयोग द्वारा फ्रिज रखा गया है, जिसमें लोग बचा हुआ भोजन रख देतें है एवं आवश्यवकतानुसार लोग भोजन वहा से प्राप्त करते है।
साफ सफाई का स्तर अच्छा है।
पूर्व के माह में भी स्थिति संतोषजनक पाई गर्इ।
फोटो :-