युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

"संभागीय कृषि मंडी बोर्ड कार्यालय- उज्जैन में अल्पविराम कार्यक्रम"

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, जिला आनंद सहयोगी एवं मास्टर ट्रेनर- उज्जैन
स्‍थल :- Ujjain
17 Aug, 2017

दिनांक ५/८/२०१७ को एक अल्पविराम कार्यक्रम "संभागीय मंडी बोर्ड कार्यालय- उज्जैन" को आयोजित किया गया, जिसमे लगभग ६० शासकीय  अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ! कार्यक्रम में आनंद की जानकारी के साथ शासकीय सेवा में सकारात्मक रवैया को आत्मसात करने के विषय पर अल्पविराम लिया गया ! प्रतिभागियों ने आपने रवैया को सकारात्मक करने पर आने वाली बाधाओं पर चर्चा की ! कार्यक्रम में जिला आनंद विभाग के अधिकारी श्री परमानंद डाबरे, श्री शैलेन्द्र व्यास, श्री राजेंद्र गुप्त एवं श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी ने आप्लविराम पर मार्गदर्शन दिया ! 


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1