दिनांक ५/८/२०१७ को एक अल्पविराम कार्यक्रम "संभागीय मंडी बोर्ड कार्यालय- उज्जैन" को आयोजित किया गया, जिसमे लगभग ६० शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ! कार्यक्रम में आनंद की जानकारी के साथ शासकीय सेवा में सकारात्मक रवैया को आत्मसात करने के विषय पर अल्पविराम लिया गया ! प्रतिभागियों ने आपने रवैया को सकारात्मक करने पर आने वाली बाधाओं पर चर्चा की ! कार्यक्रम में जिला आनंद विभाग के अधिकारी श्री परमानंद डाबरे, श्री शैलेन्द्र व्यास, श्री राजेंद्र गुप्त एवं श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी ने आप्लविराम पर मार्गदर्शन दिया !
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1