युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर। समर्पण आनंद क्लब बुजुर्गों के लिए बनाएगा अपना घर,श्री जयनारायण अग्रवाल ने दान की दो एकड़ भूमि।

प्रेषक का नाम :- लखन लाल असाटी आनंदम सहयोगी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
31 Jul, 2017

आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी की छतरपुर से रिपोर्ट
छतरपुर में आनंद क्लब का सराहनीय प्रयास
समर्पण आनंद क्लब बुजुर्गों के लिए बनाएगा अपना घर
छतरपुर। आनंद विभाग की गतिविधियों से प्रभावित नि:स्वार्थ समाजसेवा क्षेत्र में बिना किसी प्रचार प्रसार के सक्रिय समर्पण क्लब अब आनंद विभाग से जुड़ गया है और आनंद क्लब के रूप में उसने पंजीयन कराया है। आनंद क्लब के रूप में पंजीयन होने के तुरंत बाद इस क्लब ने छतरपुर जिले में बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए सर्व सुविधा युक्त अपना घर बनाने का निर्णय ही नहीं लिया अपितु उस पर क्रियान्वयन भी शुरु कर दिया है।
क्लब के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल ने लगभग दो एकड़ भूमि क्लब को दान कर दी है और क्लब के पक्ष में इसकी रजिस्ट्री कुछ ही दिनों में हो जाएगी। छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूर ग्राम पंचायत खोंप के बड़ेरा पुरवा में अपना घर बनाया जा रहा है। गुरुवार 27 जुलाई 2017 को बरसते पानी में क्लब के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल, रिटायर्ड एसएलआर एवं आनंदक रतिभान वर्मा, आर्केटेक्ट विजय शर्मा एवं आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी को लेकर बड़ेरा पुरवा पहुंचे और अपना घर हेतु जमीन की नाप कराई। अपना घर की फ्रंट की लंबाई 400 फिट से अधिक होगी तथा गहराई 100 फिट से अधिक होगी। भूमि दाता श्री अग्रवाल ने कहा कि इसके अलावा भी अपना घर हेतु जितनी भी जमीन की जरूरत होगी वह सहर्ष दान करने के लिए तैयार हैं। इस भूमि पर आनन-फानन में पेयजल हेतु नलकूप खनन करा दिया गया जो सफल भी रहा है।
उल्लेखनीय है कि समर्पण क्लब जिला चिकित्सालय में सेवाएं देता है और अब तक जिला चिकित्सालय में मृत 1393 शवों को नि:शुल्क परिवहन कर चुका है। क्लब ने अस्पताल को 3 शव संरक्षण फ्रीजर, 3 व्हील चेयर, 5 स्ट्रेचर एवं 20 वॉटल स्टैंड उपलब्ध कराए हैं। बर्न वार्ड एवं अतिकुपोषित बच्चों के बाल शक्ति वार्ड को गोद लेकर उसको सुविधा संपन्न बनाया है। क्लब कुपोषित बच्चों को नए कपड़े भी उपलब्ध कराता है। जिला अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिजनों को 5 रुपए में और प्राय: नि:शुल्क भरपेट भोजन भी वातानुकूलित भोजन कक्ष में सम्मानपूर्वक बिठाकर कराता है। यहां किचिन साफ-सुथरी है तथा आर.ओ. का पानी उपलब्ध है। क्लब अत्याधुनिक एंबुलेंस एवं अंतिम यात्रा विमान का भी संचालन करता है।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1