युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मंत्री डॉ गौरी शंकर बिसेन व श्रीमती माया सिंह ने आनन्द क्लब के सदस्यों का किया सम्मान

प्रेषक का नाम :- शिवराज सिंह, एडीएम/ डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, आनन्दम सहयोगी ग्वालियर
स्‍थल :- Gwalior
31 Jul, 2017

मंत्री डॉ गौरी शंकर बिसेन व श्रीमती माया सिंह ने आनन्द क्लब के सदस्यों का किया सम्मान शिवराज सिंह, एडीएम/ डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, आनन्दम सहयोगी ग्वालियर ग्वालियर / 'ग्वालियर पर्यावरण सुधार आनन्द क्लब' के सदस्यों को उनके द्वारा शहर भर में किये जा रहे पौधारोपण अभियान में महत्वपूर्ण भागीदारी व शहर में पर्यावरण संरक्षण की जागरुकता के लिये मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री तथा ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ गौरी शंकर बिसेन व नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने राजा मान सिंह संगीत विश्वविद्यालय प्रांगण में १४ जुलाई शनिवार को आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान आनन्दकों को पौधे व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मंत्रीद्वय ने अपने उदबोधन में आनन्द विभाग के नोडल अधिकारी श्री शिवराज सिंह, आनन्दम सहयोगी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा तथा ग्वालियर के आनन्दको द्वार मानवता, शिक्षा व प्रकृति के लिये किये जारहे उल्लेखनीय कार्य की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की । प्रभारी मंत्री श्री बिसेन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा गठित किये आनन्द विभाग की प्रदेश के नागरिकों की आन्तरिक ख़ुशहाली बड़ाने के लिये जमकर प्रशंसा की । उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आनन्द विभाग के गठन के बाद ग्वालियर के आनन्दको ने यह यह वीणा उठाया है कि WHO रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर शहर पर लगे देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहर के कलंक को मिटाकर ही चैन से बैठेंगे इसके लिये ही इस आनन्द क्लब का गठन किया गया है । राजा मान सिंह संगीत विश्वविद्यालय में आनन्दकों ने वन विभाग की मदद से इस दिन ७०० पौधे रोपे तथा इसके पूर्व भी अनेक स्थानों पर आनन्दकों द्वारा पौधारोपण किया गया है । ग़ौरतलब है कि पर्यावरण आनन्द क्लब द्वारा इस बर्ष १०,००० पौधे रोपित किये जायेंगे तथा उनका संरक्षण किया जायेगा । कार्यक्रम को नवागत कलेक्टर श्री राहुल जैन ने भी सम्बोधित किया और कहा कि ग्वालियर जिले के आनन्दक, एडीएम व आनन्द विभाग के नोडल अधिकारी शिवराज सिंह व जिले के आनन्दम सहयोगी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम कर रहे हैं । कार्यक्रम को वन संरक्षक श्री विक्रम सिंह परिहार ने भी सम्बोधित किया । पुरुष्कार आनन्दम सहयोगी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा ने आनन्दकों की टीम के साथ ग्रहण किया । कार्यक्रम में महापौर श्री विवेक शेजवलकर, विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती लवली शर्मा, एसपी डॉ आशीष, एडीएम श्री शिवराज सिंह एसडीएम श्री महीप तेजस्वी, आनन्दम सहयोगी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा एसडीओ फोरेस्ट श्री जी के चन्द व अनेक आनन्दक उपस्थित थे । Sent from my iPhone


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1