युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

भोपाल में मनाया गया आत्महत्या निषेध दिवस निषेध दिवस

प्रेषक का नाम :- मुकेश बिले
स्‍थल :- Bhopal
11 Sep, 2023

मध्य प्रदेश शासन,आनंद विभाग की स्वशासी संस्था राज्य आनंद संस्थान के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में आत्महत्या निषेध दिवस का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में भोपाल जिले में भी 10 सितंबर 2023 को चिनार पार्क भोपाल में आत्महत्या निषेध दिवस का आयोजन किया गया जिसमें परिचर्चा,चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जन जागरूकता हेतु पैदल मार्च का भी आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता 6 से 16 साल के बच्चो हेतु आयोजित की गई जिसमें निशुल्क एंट्री थी। आत्महत्या रोकथाम को प्रदर्शित करने वाले चित्र,पोस्टर समय 8:00 बजे से 9:00 तक बनवाए गए। सर्वश्रेष्ठ चित्र हेतु प्रथम पुरस्कार कुमारी नैंसी यादव और दूसरा पुरस्कार कुमारी ऐश्वर्या सिंह चौहान को श्री विवेक पुंडीर एवं श्री विनोद राखे जी के कर कमल से प्रदान किया गया एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए । कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस प्रकार अपने विचार व्यक्त करें कुमारी ललिता यादव ने कहा कि शेयरिंग का अभाव होने के कारण यह आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही है एक दूसरे के विचार सुनने का अभाव यह भी एक कारण है इसलिए ज्यादा से ज्यादा परिवार में अपनी बातें रखें । श्री दिमेंद्र यादव जी ने कहा कि शेयरिंग करना आवश्यक है। हम छोटे बच्चों के विचारों को बहुत ही ध्यान से सुने और उनकी समस्याओं का समाधान करें। श्रीमती मधु सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी प्यार से रहें जो सारी समस्याओं की औषधि यह है कि सभी से प्यार करें और बच्चों के साथ दोस्त बने और उनके विचारों को सुने,समझें और उनका समाधान करें। हम सभी का आदर करें, सम्मान करें ताकि वह परिवार तनाव मुक्त रहे और पूरी दुनिया में अलग पहचान बना सके और परिवार, समाज और अपने देश का नाम रोशन कर सके। श्रीमती सीता बाथम जी ने कहा आत्महत्या समस्याओ का निवारण नहीं है अगर हम अपने मन की बात अपने दोस्तों रिश्तेदारों परिवारों को साझा करें तो ताकि आत्महत्या का विचार मन में ही ना आए । जीने के बहाने लाखों हैं, जीना तुझको आया ही नहीं, कोई भी तेरा हो सकता था, कभी तूने अपनाया ही नहीं । श्री जेपी आनंद जी ने कहा कि जीवन में सुख दुख आते जाते रहते हैं किसी भी हालत में हमें निराश नहीं होना चाहिए। हर हालत में सदैव मुस्कुराते रहना सबके साथ खुश रहें, दुख से सीखें। दुख एक दिन का है चल जाएगा । आनंद से रहना सीखें जीवन का सकारात्मक रूप से देखें। नकारात्मक विचारों को त्याग कर खुशी से रहें,आनंद से रहे। श्री मुकेश बिले द्वारा कहा कि हमें सुनना बहुत जरूरी है और अल्पविराम निरंतर लेना है ताकि हमारा अवसाद खत्म कर आनंदित हो सके। कार्यक्रम में डॉक्टर जीपी दुबे जी, श्री राम लाल जी, श्री विनोद राखे, श्रीमती वैशाली राखे, श्री तुकाराम चौरे, श्री जितेंद्र सिंह , श्री पवन डोंगरे, श्री मोनिका जी, श्रीमती सरिता यादव, श्रीमती मधु चौहान, श्री अनिरुद्ध जी, कुमारी ऐश्वर्या जी,श्री गजराज सिंह कुशवाह, श्री विवेक पुंडीर जी, डॉक्टर अर्चना पुंडीर, श्री कनकने जी आदि सदस्यों की गरिमा में उपस्थित रही जिन्होंने परिचर्चा में भाग लिया। 

 चिनार पार्क से व्यापम चौराहे तक पैदल मार्च का आयोजन जन जागृति हेतु किया गया जिसमें लगभग 30 सदस्यों की भागीदारी रही जो आत्महत्या निषेध दिवस का बैनर एवं निम्नलिखित स्लोगंस के हाथ बैनर लेकर चल रहे थे 1. ना करें जीवन की शाम ले लेे बस एक अल्पविराम 2. समस्याओं से ना हो परेशान,अल्पविराम करे जीवन आसान 3.अवसादों से ना हो परेशान, ले ले एक अल्पविराम 4. मुझ से ही तो है परिवार की खुशियां 5. सब्र करें,विश्वास करें, बुरा समय चला जाएगा, अच्छा समय आएगा 6. दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हो सकते हैं परंतु परिवार के लिए आप ही एक पूरी दुनिया है 7. चाहे कैसी भी परेशानी आए - मैं मुस्कुराएगा ,अच्छा सोचेगा, सामना करेगा और जीतेगा। 8. मुझे ही तो है परिवार की खुशियां आदि ।कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों एवं सुरक्षा हेतु उपस्थित पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया 


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3