विश्व आत्महत्या निषेध दिवस 10 सितंबर 2023
आनंद विभाग, जिला कटनी की टीम द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय, माधव नगर, कटनी में विद्यालय प्राचार्य आदरणीय किडो जी एवं जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद केसवाल जी की उपस्थिति में BSW/MSW के विद्यार्थी,नवांकुर संस्था एवं ग्राम प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के बीच तथा जिला जेल, कटनी में जेल अधीक्षक श्री प्रभात चतुर्वेदी एवं जेलर श्रीमती समता तिवारी मैडम की उपस्थिति में "आत्महत्या निषेध दिवस" का आयोजन कर उपस्थित जनों को बढ़ती आत्महत्या की वजह एवं आत्महत्या की रोकथाम पर उठाए जा सकने वाले प्रभावी कदम पर कार्यशाला आयोजित की गई।* *कार्यशाला का शुभारंभ एक सुंदर सी प्रार्थना "जीवन तुमने दिया है संभालोगे तुम" से श्रीमती मनीषा कांबले द्वारा किया गया। उसके बाद अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, आनंद विभाग ने आनंद विभाग की संक्षिप्त जानकारी के बाद "आत्महत्या निषेध दिवस" पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वे के आधार पर प्रतिवर्ष लगभग आठ लाख लोग आत्महत्या कर रहे हैं, जिसमें खासकर विकसित और विकासशील देशों में इसकी संख्या अधिक है एवं अधिकांश आत्महत्या 19 से 34 वर्ष आयु वर्ग के युवा द्वारा की जा रही है। अतः आत्महत्या की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाना आवश्यक है। आत्महत्या की रोकथाम के लिए सबसे प्रभावी कदम है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके सतत संपर्क में रहा जाए, उनसे बात की जाए एवं उनकी केयर की जाए, उनकी परवाह की जाए। रोकथाम हेतु यह प्रभावी कदम होगा।* *आत्महत्या निषेध दिवस अवसर पर अधिकांश प्रतिभागियों के साथ विद्यालय प्राचार्य किडो जी, केसवाल जी, बाल मुकुंद मिश्रा जी एवं जेलर श्रीमती समता तिवारी जी ने भी आत्महत्या निषेध दिवस पर अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्य आनंद संस्थान की टीम से बालमुकुंद मिश्रा, मनीषा कांबले, रश्मि खरे, स्मृति करपते, अमित तिवारी, विनीत सोंधिया, रामानुज पांडे के अतिरिक्त जन अभियान परिषद, विकासखंड कटनी के सदस्यों का सहयोग रहा।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1