युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

चलित आनंदम केन्द्र, मुरैना ने निर्धन बस्ती में बांटी जनउपयोगी वस्तुएं

प्रेषक का नाम :- दीपक भोला
स्‍थल :- Morena
04 Sep, 2023

राज्य आनन्द संस्थान से प्रेरित "चलित आनंदम केन्द्र" मुरैना की मास्टर ट्रेनर नीतू भारद्वाज, आनंदम सहयोगी दीपक भोला और आभा मिश्रा के साथ एक निर्धन बस्ती में पहुंची।  दीपक भोला ने उन्हें जब बताया कि हम दूसरों की मदद करके आनंद बांटते हैं तो उनके चेहरे खुशी से चहक उठे। वहां की महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों ने करतल ध्वनि से सबका स्वागत किया। पैंट, शर्ट, साड़ी, सूट, बच्चों के कपड़े आदि वस्त्र, कटोरे, गिलास, घड़ियां आदि उपयोगी वस्तुएं उपस्थित सभी लोगों को बांटे। राज्य आनन्द संस्थान, भोपाल की अवधारणा के अंतर्गत यह कथन चरितार्थ होता है की दूसरों की मदद करके हमें आत्मिक संतुष्टि और आत्मीय आनंद मिलता है।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1