युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जिन पर है शहर की सफाई का जिम्मा, उनको बहनों के साथ अनन्दम् केन्द्र पर मना रक्षाबंधन

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला समन्वयक इंदौर
स्‍थल :- Indore
01 Sep, 2023

, राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा संचालित आनंदम केंद्र रानी सती गेट पर स्वच्छ ग्राही एवं निराश्रित बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया जिसमे,बड़ी संख्या में उपस्थित स्वच्छाग्राही बहनों ने , विधायक माननीय महेंद्र हडिया क्षेत्रीय , पार्षद श्री नंदकिशोर पहाड़िया आनंद आनंदम केंद्र संचालक श्री प्रकाश् पप्पी शर्मा आनंद विभाग के श्री विजय मेवाड़ा एवं घर से बाहर रह रहे स्कूल कॉलेज के बच्चों को राखी बांधी । उपहार स्वरूप सभी बहनों को नई साड़ियां वितरित की गई।इस अवसर पर मा विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि आप कर्मचारी नहीं कर्मयोगी है आप अथक परिश्रम के कारण इंदौर का गौरव अजेय है और जनमानस स्वच्छता पूर्वक अपना जीवन यापन करता है। हम आपके सेवा भाव को प्रणाम करते है और आज के शुभ अवसर पर हम आपके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापन करते है । स्वच्छता ग्राही बहनों ने बताया कि आनंद विभाग की नेकी की दीवार हमारे लिए वरदान है प्रतिदिन यहां से हमें अनेक उपयोगी सामग्री निशुल्क प्राप्त , होती ही थी परंतुआज हमारा त्यौहार भी आनंदम केंद्र के मध्ययम से मना है आनंद विभाग का कोटी कोटी धन्यवाद दिया। अजित अमित रघुवंशी, दीपेश पलविया, उमेश मंगरोला, संतोष नरवरिया, बाबूलाल जी मौर्य, त्रिलोक खत्री, मुन्ना कबड्डी, मयूर जाटव मौजूद रहें


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3