युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद विभाग द्वारा रक्षाबंधन के पूर्व बच्चों को नवीन वस्त्र वितरण

प्रेषक का नाम :- अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर ,आनंद संस्थान, कटनी
स्‍थल :- Katni
25 Aug, 2023

 राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग, कटनी की टीम द्वारा राजा गारमेंट्स, मेन रोड, कटनी द्वारा प्रदान किए गए नवीन वस्त्रों को, अनुसूचित जनजाति सीनियर कन्या छात्रावास,खिरहनी एवं सक्षम छात्रावास, खिरहनी में पहुंचकर छात्रावास में रह रहे बच्चों को नवीन वस्त्र वितरित किए गए।नवीन वस्त्र पाकर सभी बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।* *आज के कार्यक्रम में अनिल कांबले, DPL, आनंद विभाग कटनी, सक्षम छात्रावास अधीक्षक श्री अजय मिश्रा, कन्या छात्रावास अधीक्षक श्रीमती सुधा पिल्लई के अतिरिक्त आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर मनीषा कांबले,रश्मि खरे, स्मृति करपते, आनंदम सहयोगी आरती जाटव एवं छात्रावास के शिक्षकों की उपस्थिति रही।*


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1