ध्यान की शक्ति का अनुभव प्राप्त करने मौन रहकर किया भोजन
छतरपुर। शासकीय हाईस्कूल रामपुर ढिला के विद्यार्थियों ने शनिवार को शांत रहकर सामूहिक भोज किया। प्राचार्य लखनलाल असाटी ने उनके साथ मौन रहकर भोजन करते हुए विद्यार्थियों से पूरी भोजन प्रक्रिया को अनुभव करने का आग्रह किया। आनंद विभाग के कार्यक्रम सार्वभौमिक मानवीय मूल्य आनंद सभा कार्यक्रम तथा शिक्षा विभाग के उमंग व सीसीएलई कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में पहले तीन पीरियड में इस तरह के विशेष प्रोग्राम करने का निर्देश है। भोजन के दौरान विद्यार्थियों ने शांत रहकर समूची भोजन प्रक्रिया को अंतरमन से देखने का प्रयास किया। भोजन में सम्मिलित सामग्री, उसका स्वाद, उसके पीछे परिवार का योगदान, भोजन के दौरान शांत रहने से हुआ नया अनुभव आदि पर छात्रों का ध्यान गया। भोजन उपरांत सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनुभव लिखे। उन्होंने कहा कि पहली बार शांत रहकर भोजन का आनंद मिला है। वह भोजन में सम्मिलित मसालों सहित समूची सामग्री को देख सके। उन्होंने भोजन बनाने के लिए अपनी मां, दादी, भाभी, दीदी आदि को भी धन्यवाद दिया। विद्यार्थियों ने यहां तक लिखा कि उनके भोजन में नमक कम था या मिर्च अधिक थी कहने के बावजूद भी मां ने सब्जी में नमक कम रखा आदि-आदि। यह भी तय हुआ कि बुधवार को अब बड़े स्तर पर इस पूरी प्रक्रिया को दोहराया जाएगा जिससे कि बच्चों की ध्यान की शक्ति और एकाग्रता बढ़ेगी। स्वजागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम में राजीवरमन पटैरिया, श्रीपाल अहिरवार, अभय कुमार जैन, कृष्ण कुमार तिवारी, शरद कुमार नामदेव, सुरेश अहिरवार, ज्योति व्यास, कुंवर सिंह केवट आदि की सहभागिता रही।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1