युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

  बुरे विचारों को छोड़ने की जगह अच्छे विचार को पकड़ने पर लगाएं ऊर्जा

प्रेषक का नाम :- लखनलाल असाटी जिला संपर्क व्यक्ति छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
24 Aug, 2023

 छतरपुर, मध्य प्रदेश शासन के आनंद विभाग द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को स्कूली बच्चों के लिए आनंद सभा इस बार छतरपुर से श्रीमती आशा असाटी एवं लखनलाल असाटी द्वारा संपन्न की गई जूम एप पर संपन्न आनंद सभा को फेसबुक और यूट्यूब पर भी लाइव प्रसारित किया गया, प्रदेश के कई जिलों के कई स्कूलों ने इसमें सहभागिता की ध्यान की शक्ति विषय पर विद्यार्थियों से संवाद करते हुए श्रीमती आशा असाटी ने ध्यान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की लखन लाल असाटी ने मौन एवं ध्यान को स्पष्ट करते हुए उदाहरण देकर बताया कि यह पानी को रोकना और फिर उसे किसी एक निश्चित बिंदु पर उपयोग के लिए ले जाने जैसा है स्वामी विवेकानंद, डॉ सीवी रमन, गुरु द्रोणाचार्य एवं अर्जुन के जीवन से जुड़े कथा प्रसंग के माध्यम से बच्चों को ध्यान के महत्व को समझाया गया, आनंद सभा में ग्वालियर से रेखा श्रीवास्तव, पन्ना से सीता चतुर्वेदी, दमोह से रमेश व्यास, रीवा से गोविंद नारायण श्रीवास्तव, आगर मालवा से कैलाश भावसार, नरसिंहपुर से सुनीता शर्मा, रायसेन से वर्णा श्रीवास्तव, सिवनी से श्रद्धा ठाकुर व नीलम विश्वकर्मा, दमोह से हिरोशिमा राही आदि ने अपने स्कूल के बच्चों के साथ आनंद सभा में उपस्थित रहकर अपने अनुभव सुनाए बच्चों ने भी अनेक प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को प्रकट किया  


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2


वीडियो:-

Video - 1