मानवीयता को मजबूत करने वाले सभी लोग मिलकर कार्य करें।
राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग भोपाल के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय मानवीयता दिवस पर मानव जीवन की सार्थकता हेतु मानव सेवा हेतु जनजाग्रति के उद्देश्य से जिला इकाई टीकमगढ़ द्वारा जिले अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय जतारा में बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू छात्र-छात्राओं के साथ कार्यक्रम आयोजित किया ,जिसमें सर्वप्रथम श्री नवल किशोर सक्सेना स्कूल संचालक जतारा द्वारा मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण करने की शपथ दिलाई गई। राज्य आनंद संस्थान के डीपीएल नितिन कुमार बबेले ने बताया आज उन लोगों को याद करने का दिन है जिन्होने मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित किया विश्व कल्याण की भावना के साथ जरुरतमंदों की सहायता हमारा सर्वोपरि उद्देश्य होना चाहिए।हम सब मनुष्य हैं और मानवता हमारा सर्वोच्च गुण है। संसार में चाहे जितने युद्ध हो जाएं, जितनी दुर्घटनाएं घट जाएं लेकिन ये सत्य सबसे ऊपर है। और तमाम विपत्तियों के बावजूद मानवता को धर्म मानने वाले लोगों के कारण ही मानव-प्रजाति अपने सही रूप में बरकरार है। इसीलिए ‘अंतरराष्ट्रीय मानवीयता दिवस’ मनाया जाता है जो ऐसे लोगों को समर्पित है जो मानव कल्याण को बढ़ावा देने, जरुरतमंदों के साथ खड़े रहने और मानवीय उद्देश्यों के लिए खुद को समर्पित कर देते हैं। इसके बाद श्री रविन्द्र यादव मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद विभाग द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मानवता की भलाई से संबंधित गतिविधि कराई गई जिसमें है संदेश दिया गया कि हमें एक संकुचित दृष्टिकोण से बाहर निकल कर अपने दायरे से बाहर निकल कर मानवता के कल्याण के लिए काम करना है तभी हम मानवीयता को मजबूत कर पाएंगे । श्री शंकर सिंह ठाकुर आनंदम सहयोगी द्वारा एक कहानी के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को मानवता के कल्याण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे रविंद्र यादव मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद संस्थान, कमलेश राय,शंकर सिंह ठाकुर आनंदम सहयोगी,व आनंदक साथी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
फोटो :-