जबलपुर जिले में एक तरफ चित्रकला में उकेरे मानवता के भाव तो वहीं पेड़ लगाकर दिया मानवतावादी सभ्यता का परिचय
कलेक्टर सौरभ सुमन के निर्देशन में राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग जबलपुर ने ललित कला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मानवता दिवस मनाया जिसमें 50 छात्राओं ने छात्र छात्रों ने ड्राइंग के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। निर्णायक श्रीमती अल्कुमा मिर्जा, फारूक हुसैन,हीरा लखेरा ने सहयोग किया। I स्थान रविंदर केवट, II कपिल जाटव, IIIआस्था जैन सांत्वना चंदन सिंह ऊईके व अदिति शुक्ला को कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर राजलक्ष्मी त्रिपाठी के साथ राज्य आनंद संस्थान की टीम दीप्ति ठाकुर,डॉ0 नमिता शर्मा प्रधान अध्यापक राज्य विज्ञान कॉलेज,प्रतिभा दुबे DOC भारत एवं स्काउट गाइड,झील सिंह नृत्य निर्देशिका ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।दीप्ति ठाकुर ने आनंद विभाग की गतिविधियों के बारे में सभी से चर्चा की एवं मानवतावादी दिवस पर हम अपने अंदर के नकारात्मक विकारों को निकाल कर कैसे सकारात्मक में परिवर्तित करें अपने जीवन के अनुभव को साझा किया एवं सभी ने संकल्प लिया कि मानवतावादी दिवस पर हम सभी ऐसे उद्देश्य के साथ जीवन जीए जिसमें परहित की भावना का विकास अंदर हो सके । महाविद्यालय की प्राचार्य ने आनंद के चार हार्मोन के बारे में चर्चा की इसमें बताया कि आज इस अवसर पर मनीष कोष्टा, सुश्री शैलजा सुल्लेरे का समन्वय रहा। 2.आनंद ग्राम कंदराखेड़ा पनागर में जिला पंचायत सदस्य इंदर कुमार पटेल,सचिव राम रामकृष्ण उसरेठे,दीप्ति ठाकुर,इंदर सिंह राजपूत प्रीति विश्वकर्मा,मनीषा सोनी, कंदराखेड़ा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती राजश्री नायडू,नीरजा फरसोइया,सुनीता ठाकुर,रोशनी,उषा दाहिया छात्रों के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने शाला के वृक्षों की देखभाल करने के साथ ही अपने घर पर भी पौधा लगाकर हमेशा देखभाल करने का संकल्प लिया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1