युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद ग्राम नैनोद में "सहज योग" के माध्यम से ग्रामवासी करेंगे आत्म साक्षात्कार का अनुभव 

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला समन्वयक (आनंद) इंदौर
स्‍थल :- Indore
22 Aug, 2023

इन्दौर आनंद ग्राम नैनोद में आनंद विभाग भोपाल के निर्देश पर जिला इकाई इंदौर व सहजयोग इंदौर  द्वारा ग्राम वासियों के लिए सहज योग मेडिटेशन पद्धति से योग का विशेष प्रशिक्षण शासकीय विद्यालय मे प्रारम्भ हुआ । सहज योग स्वयं को जानने के  की सरल विधि है "शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में श्रेष्ठ स्थिति पर पहुंचना तथा बने रहना सहजयोग से सम्भव होकर् संतुलित जीवन जीने का आसान मार्ग है । सहज योग जीवन के व्यावहारिक सकारात्मक पक्ष पर जोर देता है।सहज योग इंदौर के  समन्वयक श्री निलेश नायक ने कहा कि, वर्तमान में पूरी ऊर्जा के साथ बने रहना ही सहज योग है।  मनुष्य के शरीर, मन और आत्मा को उर्जा, ताकत और सौन्दर्य प्रदान करता हैं। आनंद विभाग के जिला समन्वयक विजय मेवाड़ा  ने बताया कि मध्यप्रदेश के बीस जिलों में आनंद ग्राम के अंतर्गत सहज योग पद्धति से प्रति सप्ताह मेडिटेशन के निर्देश मिले है इसी परिपालन में  ग्राम नैनोद में आज शुभारंभ किया गया। जिसमें सहज योग इंदौर की टीम के    श्रीमती सुनीता वर्मा श्री सोमनाथ यादव श्री कमलेश दवे श्री शुभम यादव ने सहजयोग का अभ्यास कराया।  राज्य आनंद संस्थान के  मास्टर ट्रेनर श्री दिनेश चौधरी एवं अनन्द ग्राम प्रभारी राजेश सिसोदिया ने बच्चों को प्रेरणादायी गतिविधयों द्वारा जीवन की विभिन्न परिस्थितियों मे सदा खुश रहने के टिप्स दिये। प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुराधा वाजपेई एवं उनका स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। नोट- आनंद गांव नैनोद में आगे प्रति शनिवार  03:00 बजे सहजयोग का ध्यान आयोजित होगा


फोटो :-