युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शिवपुरी में मानवी मूल्य परआधारित आनंद सभा

प्रेषक का नाम :- श्रीमती सायरा बानो अध्यापिका सी एम राइम्स स्कूल शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
19 Aug, 2023

सीएम राइस विद्यालय शिवपुरी मैं आनंद सभा सार्वभौमिक मानव मूल्यों से आनंद की ओर कक्षा का संचालन किया गया जिसमें अध्याय 4 पढ़ाया गया जिसका शीर्षक था सुख और समृद्धि को समझना इनकी निरंतरता निरंतरता एवं पूर्ति के लिए कार्यक्रमयह कार्यक्रम कक्षा 9 एवं 10 में संचालित किया गयाछात्रों को सुख का अर्थ समझाया गया सिखाया गया कि जिस स्थिति परिस्थिति में मैं हूं यदि उसमें संगीत व्यवस्था है तो वह स्थिति परिस्थिति में जीना मुझे सहज स्वीकार्य होता है इस संगीत व्यवस्था की स्थिति में होना ही सुख हैइसके अतिरिक्त ऐसी स्थिति परिस्थिति जिसमें में जीता हूं यदि उसमें अंतर्विरोध अव्यवस्था है तो उस स्थिति परिस्थिति में जीना मुझे स्वीकार्य नहीं होता है इस अंतर्विरोध अव्यवस्था की स्थिति में जीने के लिए बाध्य होना ही दुख हैसुखी निरंतरता के लिए हमें अपने जीने के पूरे फैलाव को देखना होगा स्वयं में जीने के साथ-साथ हम कई स्तरों पर जीते हैं जिससे दूसरे व्यक्तियों के साथ परिवार में समाज में और प्रकृति के साथ भी हमारा जुड़ाव है ही भले ही हमें सब पर ध्यान दे या ना दे हमारा जीना निम्नलिखित चार स्तरों पर होता ही है मानव के रूप में परिवार के सदस्यों के रूप में समाज के एक सदस्य के रूप में प्रकृति अस्तित्व की एक इकाई के रूप में हमने किया है कि संगीत व्यवस्था में जीना ही सुख है और हमने यह भी देखा है कि हमारे जीने का फैलाव चारों स्तरों पर है सुख की निरंतरता के लिए सभी स्तरों पर व्यवस्था को सुनिश्चित करना आवश्यक है