आनंदम केंद्र पर ध्वजारोहण व् शिक्षण सामग्री वितरण *आओ जलाएं दीप वहां , जहा अभी अंधेरा है*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य आनंद संसथान आनंद विभाग अंतर्गत संचालित आनंदम केंद्र सेवा की दीवार यशवंत निवास रोड पर 15 अगस्त को बड़े धूमधाम से झंडा वंदन कर बच्चों को लड्डू,कॉपियां शिक्षण सामग्री बाटी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं आयोजक आनंदम केंद्र संचालक आनंदक पप्पी शर्मा सहित , वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश भारद्वाज, युवा नेता आनंद पोरवाल, आनंद संसथान के समन्वयक विजय जी मेवाड़ा, राजकुमार जैन, पिंकी भाई, चौधरी जी, बाबूलाल जी मोरे, बम साहब तेजस, भीम नायक छोटू उस्ताद सुरेश भाई गोकुल राजेंद्र सेन रवि भैया थे बड़ी संख्या में बच्चों संग आजादी का जश्न मनाया
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1