युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मुरैना में चलित आनंदम केंद्र का शुभारंभ 

प्रेषक का नाम :- नीतू भारद्वाज ( मास्टर ट्रेनर )
स्‍थल :- Morena
15 Aug, 2023

राज्य आनन्द संस्थान, भोपाल की अवधारणा के अंतर्गत आज मुरैना में "चलित आनंदम केन्द्र"(मदद से आनंद की ओर) का शुभारंभ किया गया। मुरैना के सभी आनन्दक स्थानीय चम्बल कॉलोनी पार्क में एकत्रित हुए जहां मुख्य अतिथि सीनियर सिटीजन पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बी. एल. टुंडेले जी के द्वारा रिबन काटकर मिशन का शुभारंभ किया गया।आनंदम सहयोगी दीपक भोला ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि श्री बी एल टुंडेले सर का स्वागत और सम्मान किया। मास्टर ट्रेनर नीतू भारद्वाज, सुजाता तोमर, अमिता शुक्ला, आभा मिश्रा, क्षमा कौशिक, सरिता उपाध्याय,सपना गांगिल, कल्पना गोयल, मणिंद्र कौशिक, बलभद्र शर्मा और धर्मेन्द्र भारद्वाज ने गुलाब के पुष्प देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।आनंदम सहयोगी दीपक भोला ने बताया कि हम घर में पड़ी हुई अतिरिक्त वस्तुओं के द्वारा बेघर, बेसहारा, निराश्रितों का सहयोग कर सकते हैं। इसके अंर्तगत हम*(1)* पैंट, शर्ट, साड़ी, सूट, बच्चों के कपड़े आदि वस्त्र जो प्रयोग में न आ रहे हों, कटे - फटे न हों, अस्त - व्यस्त न हों, सलीके से प्रेस किए हों।*(2)* बच्चों के खिलौने जिससे आप के बच्चों ने बचपन में खेला था, जो अभी भी गुड कंडीशन में रखे हुए हैं।*(3)* बेड शीट, ओढ़ने लायक चादर जो कटी - फटी न हो।*(4)* ऐसे सभी प्रकार के बर्तन जो उपयोग में न आ रहे हों।*(5)* अपनी इच्छा के अनुसार नए कपड़े और वस्तुएं दान दे सकते हैं। आगे की प्लानिंग के बारे में सभी आनंदकों ने निर्णय लिया कि भविष्य में हमारे द्वारा निम्न कार्य भी किए जाएंगे जैसे दिव्यांग बच्चों के साथ आनंदको के परिवार के सदस्यों का जन्मदिन मनाना। विभिन्न अवसरों पर वृद्ध आश्रम में आयोजन करना। विभिन्न अवसरों पर बेघर बेसहारा और निराश्रित लोगों को भोजन कराना जिससे आनन्दक स्वयं आनंद प्राप्त करके दूसरों को भी आनंद दे सकें।सभी आनंदकों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर कपड़े, चाय के कप, चूड़ियां, साड़ी आदि वस्तुओं को जरुरतमंद लोगों में वितरित किया।जरूरतमंदों के चेहरे पर आनंद देखकर सबको आनंद की असीम अनुभूति हुई।*मुरैना में चलित आनंदम केन्द्र का शुभारंभ*     राज्य आनन्द संस्थान, भोपाल की अवधारणा के अंतर्गत आज मुरैना में "चलित आनंदम केन्द्र" (मदद से आनंद की ओर) का शुभारंभ किया गया।   मुरैना के सभी आनन्दक स्थानीय चम्बल कॉलोनी पार्क में एकत्रित हुए जहां मुख्य अतिथि सीनियर सिटीजन पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बी. एल. टुंडेले जी के द्वारा रिबन काटकर मिशन का शुभारंभ किया गया। आनंदम सहयोगी दीपक भोला ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि श्री बी एल टुंडेले सर का स्वागत और सम्मान किया। मास्टर ट्रेनर नीतू भारद्वाज, सुजाता तोमर, अमिता शुक्ला, आभा मिश्रा, क्षमा कौशिक, सरिता उपाध्याय,सपना गांगिल, कल्पना गोयल, मणिंद्र कौशिक, बलभद्र शर्मा और धर्मेन्द्र भारद्वाज ने गुलाब के पुष्प देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। आनंदम सहयोगी दीपक भोला ने बताया कि हम घर में पड़ी हुई अतिरिक्त वस्तुओं के द्वारा बेघर, बेसहारा, निराश्रितों का सहयोग कर सकते हैं। इसके अंर्तगत हम *(1)* पैंट, शर्ट, साड़ी, सूट, बच्चों के कपड़े आदि वस्त्र जो प्रयोग में न आ रहे हों, कटे - फटे न हों, अस्त - व्यस्त न हों, सलीके से प्रेस किए हों। *(2)* बच्चों के खिलौने जिससे आप के बच्चों ने बचपन में खेला था, जो अभी भी गुड कंडीशन में रखे हुए हैं। *(3)* बेड शीट, ओढ़ने लायक चादर जो कटी - फटी न हो। *(4)* ऐसे सभी प्रकार के बर्तन जो उपयोग में न आ रहे हों। *(5)* अपनी इच्छा के अनुसार नए कपड़े और वस्तुएं दान दे सकते हैं।   आगे की प्लानिंग के बारे में सभी आनंदकों ने निर्णय लिया कि भविष्य में हमारे द्वारा निम्न कार्य भी किए जाएंगे जैसे   दिव्यांग बच्चों के साथ आनंदको के परिवार के सदस्यों का जन्मदिन मनाना। विभिन्न अवसरों पर वृद्ध आश्रम में आयोजन करना। विभिन्न अवसरों पर बेघर बेसहारा और निराश्रित लोगों को भोजन कराना जिससे आनन्दक स्वयं आनंद प्राप्त करके दूसरों को भी आनंद दे सकें। सभी आनंदकों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर कपड़े, चाय के कप, चूड़ियां, साड़ी आदि वस्तुओं को जरुरतमंद लोगों में वितरित किया। जरूरतमंदों के चेहरे पर आनंद देखकर सबको आनंद की असीम अनुभूति हुई।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1