-:शहडोल में पहली बार 'दिव्व्य मुश्कान' क्लब का गठन:- राज्य आनदंम संस्थान म0प्र0 शासन के गाइडलाईन के तहत दिव्व्य मुशकन क्लब का गठन नगर के प्रतिष्टित सीए सुसील सिंघल के प्रेरणा से किया गया जिसके (अध्यक्ष) श्रीमती नीति सिंघल,(सचिव) श्री प्रकाश जैसवाल,सदश्य श्री वंश श्रीवास्तव, श्री बाबु सोनी (उपाध्यक्ष)बने जिसका मूल्य उद्देश्य जनमानस के सुख दुःख में सहभागी बन आनंद को बटना होगा,वही भौतिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का भी आवश्यक्तानुसार आदान प्रदान ज़रूरत मंदो को किया जायेगा, जनमानस के स्वास्थ हेतु योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम शारीरिक,मानशिक,सामाजिक, भौतिक,उन्नति के शेवा कार्य किये जायेंगे।आप सब भी इस दिव्य मुश्कान क्लब के सदश्य बनने हेतु सादर आमंत्रित है। आइये जनमानस को आनंदित करने में हम में हम सब सहयोगी बने
डाक्यूमेंट :-
Document - 1