मानव मूल्य व्यक्तित्व का दर्पण है और व्यक्तित्व मनुष्य के व्यवहार की शैली
राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग इंदौर द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय क्र 20 खजराना मे आनंदसभा अंतर्गत मास्टर ट्रेनर विजय मेवाड़ा द्वारा विद्यार्थियों से मानवीय मूल्यों को स्पष्ट करते हुए जीवन में उपयोगिता पर चर्चा कर_कहामानव मूल्य व्यक्तित्व का दर्पण है और व्यक्तित्व मनुष्य के व्यवहार की वह शैली है जिसे वह अपने गुणों के आधार पर समाज मे प्रकट करता है। एक प्रेरक कहानी के माध्यम से बच्चों से मानवीय मूल्यों से जुड़े प्रश्नों पर संवाद कर मानव मूल्यों पर बात की।मानवीय मूल्य खुशहाल जीवन की आवश्यकता हैं ये उचित व्यवहार करना और अपने जीवन में सही निर्णय लेना सीखने में मदद करते हैं। बच्चों को नैतिक मूल्य अच्छे इंसान और जिम्मेदार् नागरिक बनने में मदद मिलेगी।मानवीय मूल्य जैसे ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, जिम्मेदारी, करुणा और साहस। इनमें से प्रत्येक मूल्य अपने तरीके से महत्वपूर्ण है जो जीवन की चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा। राज्य आनंद संस्थान आनंद सभा के माध्यम से बच्चों के नैतिक मूल्यो की समझ विकसित उन्हें सफलता के लिए प्रेरित कर रहे हें।
फोटो :-