युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम केंद्र कार्यशाला संपन्न

प्रेषक का नाम :- Abhay Kumar Jain,dpl Anand vibhag shivpuri
स्‍थल :- Shivpuri
08 Aug, 2023

मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग भोपाल के द्वारा दो दिवसीय आनंदम केंद्र,नेकी की दीवार के लिए आयोजित कार्यशाला दिनांक 4 और 5 अगस्त में शिवपुरी जिले के श्री मनोज बावरा,श्री राहुल देव पुरोहित पिछोर,श्री दिलीप शाक्य मिस्त्री फिजिकल कॉलेज के सामने मां महाकाली आनंदम क्लब के सदस्य सम्मिलित हुए, इन्होंने निर्माणाधीन आनंदम केंद्र फिजिकल कॉलेज के पास को व्यवस्थित संचालन करने की जिम्मेदारी ली है। इस केंद्र में अति जरूरतमंद लोगों के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।