उज्जैन जिला इकाई द्वारा आनंदम केंद्र का शुभारम्भ
विश्व मित्रता दिवस पर आनंद विभाग, राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग, उज्जैन जिला इकाई द्वारा आनंदम केंद्र का शुभारम्भ ॐ साई फरिश्ते फाउंडेशन आनंद क्लब के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री मुकेश टटवाल जी थे। उन्होंने कहा कि, आनंद संस्थान उज्जैन की टीम बहुत अच्छा काम कर रही है। टीम आनंदक उज्जैन ने, ॐ साई फरिश्ते आनंद क्लब के साथ आनंदम केन्द्र की स्थापना कर बहुत नेक काम किया है। यह नेकी का ही माध्यम है आनंदम केन्द्र। इसके माध्यम से छोटे से छोटा और जरूरत मंद व्यक्ति तक आनंदम केंद्र का सामान पहुंचाने में मदद मिलेगी। मैं पूरी उज्जैन आनंदक टीम को बधाई देता हूं। डॉ. प्रवीण जोशी द्वारा बताया गया कि, आनंदम केंद्र का आशय है, "जो सामान घर पर जरूरत से अधिक है, जो किसी अन्य की जरूरत का है, ऐसे लोगों के लिए दान करना, जिसे जरूरत है वो आनंदम केंद्र पर आकर अपनी जरूरत का सामान ले जा सकता है।" इस अवसर पर ॐ साई फरिश्ते के संस्थापक डॉ. जितेन्द्र रायकवार और करिश्मा चौहान ने आनंदम केन्द्र की विस्तृत जानकारी दी। विशेष आमंत्रित सदस्य श्री दिनेश दिग्गज ने अपने सारगर्भित अंदाज में मित्रता दिवस की थीम पर अपनी बात रखी। शुभारम्भ अवसर पर श्री विजय खांडेकर आनंद विभाग प्रभारी, आनंदम सहयोगी श्री अंकित शर्मा, सुश्री रंजना मालवीय, श्री अनिल निकम, श्री जितेन्द्र मालवीय, श्रीमती प्रीती गोयल, सुश्री बुलबुल चौहान, श्री दीपक सोनी, श्रीमती सावित्री महंत, श्री राकेश भार्गव, श्री भगवान सिंह आंजना, श्री विजेंद्र अरोण्यया, श्रीमती ममता कटारिया, श्री अदिति लोखंडे, गायत्री परिवार से श्रीमती उर्मिला तोमर अन्य साथियों के साथ उपस्थित थे। संचालन और मन भावन गीत की प्रस्तुति श्री ज्वलंत शर्मा और अनामिका सोनी ने दी। आभार आनंदम सहयोगी श्री अंकित शर्मा ने माना।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1