कट्ठीवाड़ा के ग्राम कवछा में आयोजित हुई आनंद सभा
कट्ठीवाड़ा के ग्राम कवछा में आनंद सभा आयोजित हुई । यह जानकारी राज्य आनंद संस्थान की जिला मास्टर ट्रेनर साधना स्ट्रेयबुल ने दी। इसी अवसर पर ग्राम कवछा में आनंद सभा का आयोजन किया गया। तहसीलदार कट्ठीवाड़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं। आनंद सभा में राज्य आनंद संस्थान की ओर से जिला रिसोर्स पर्सन अरविन्द गहलोत, जिला मास्टर ट्रेनर साधना स्ट्रेयबुल, आनंद सहयोगी अमित गढ़ेवाल, यास्मीन मकरानी और मनीष डावर उपस्थित रहे। सरपंच ग्राम पंचायत कवछा के नेतृत्व में आषा कार्यकर्ता, मोबिलाईजर, आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव एवं अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जीवन में आनंद की आवष्यकता और महत्व को बताते हुए जिला मास्टर ट्रेनर साधना ने प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। आनंद सभा में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों ने भी गीत गायन में सहभागिता की।
फोटो :-