युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

कट्ठीवाड़ा के ग्राम कवछा में आयोजित हुई आनंद सभा 

प्रेषक का नाम :- Amit Gadewal, District Alirajpur
स्‍थल :- Alirajpur
01 Aug, 2023

कट्ठीवाड़ा के ग्राम कवछा में  आनंद सभा  आयोजित हुई  । यह जानकारी राज्य आनंद संस्थान की जिला मास्टर ट्रेनर साधना स्ट्रेयबुल ने दी। इसी अवसर पर ग्राम कवछा में आनंद सभा का आयोजन किया गया। तहसीलदार कट्ठीवाड़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं। आनंद सभा में राज्य आनंद संस्थान की ओर से जिला रिसोर्स पर्सन अरविन्द गहलोत, जिला मास्टर ट्रेनर साधना स्ट्रेयबुल, आनंद सहयोगी अमित गढ़ेवाल, यास्मीन मकरानी और मनीष डावर उपस्थित रहे। सरपंच ग्राम पंचायत कवछा के नेतृत्व में आषा कार्यकर्ता, मोबिलाईजर, आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव एवं अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जीवन में आनंद की आवष्यकता और महत्व को बताते हुए जिला मास्टर ट्रेनर साधना ने प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। आनंद सभा में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों ने भी गीत गायन में सहभागिता की।


फोटो :-